November 21, 2024

News Solid

सच की हद तक

बहेड़ी में राइस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारी द्वारा एक्सईएन बहेड़ी को ज्ञापन सौंपा

शाहिद अंसारी संवाददाता
Share This News

बरेली। बहेड़ी राइस मिल एसोसिएशन बहेड़ी द्वारा अधिशासी अभियंता को दिए पत्र में राइस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारी ने शहर फीडर पर देहात फीडर का लोड न बढ़ाए जाने की मांग की है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि ढकिया जवाहरपुर क्षेत्र की एक औद्योगिक इकाई को नगर पावर हाउस से जोड़ा जा रहा है जो गलत है उक्त इकाई 500 किलोवाट की नगर पावर हाउस से जोड़ने से नगर के लोगों को भारी विद्युत कटौती का सामना करना पड़ेगा। नगर की बिजली व्यवस्था के लिए लगाए गए 5 एमबी और 10 एमबी के दो ट्रांसफार्मर गर्मी में पहले ही लोड उठाने में असमर्थ हैं जो पहले से ही ओवरलोड चल रहे हैं अगर उन पर और लोड डाला गया तो नगर की बिजली व्यवस्था चरमरा जाएगी। जैसे नगर की जनता को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष नईम अहमद,आरिफ जाफरी, इमरान कुरेशी, मोहम्मद नजीर, इदरीश भैया, मोहम्मद शरीफ, बबलू भाई, मोहम्मद जुनेद, नसीम, प्रिंस, भूरा आदि रहे।


Share This News