बहेड़ी। ताजा मामला जनपद बरेली के गन्ना उत्पादक महाविद्यालय से आया है जहां पिछले दो वर्ष से ड्रेस कोड लागू होने के बाद कॉलेज प्रशासन छात्र व छात्राओं की पूरी तरह से ड्रेस नही बनबा पाया है। कॉलेज में पता ही नही चल पाता है कि बच्चे कॉलेज के हैं या बाहर के। कॉलेज में बाहरी छात्रों का जमावबड़ा लगा रहता है। वहीं कॉलेज में छात्रों के साथ बाहर के कुछ लड़के बॉलीबॉल खेलते नजर आए। वहीं क्लास के समय भी छात्र बॉलीबॉल खलते नजर आए। कॉलेज स्टाफ इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा है अधिकतर बच्चे विना ड्रेस के ही नजर आए। कॉलेज गेट पर वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है वहीं अधिकतर छात्र व छात्राएं क्लास के समय कॉलेज परिसर में घूमते हुए नजर आए।
शाहिद अंसारी संवाददाता
More Stories
बहेड़ी में सभासद के बाद और भी सट्टा कारोबारी । पुलिस ने धरदबोचा,।
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर भाजपा विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने श्रद्धांजलि।
बहेड़ी में सभासद निकला सट्टा किंग, पुलिस ने धरदबोचा, लाखों की लगती थी बोलियां ।