बहेड़ी। भाजपा नेता ने अपनी कार अपने ही बेंक्वेट हॉल के बाहर खड़ी की थी कार से आज्ञात चोर टायर निकाल ले गए। कार से टायर चोरी की घटना के बाद भाजपा नेता ने थाने पहुंच कर घटना की शिकायत पुलिस से की है।

नगर के मेन रोड नैनीताल रोड पर भाजपा नेता राहुल गुप्ता का साईं सुधा नाम से बेंक्वेट हॉल है जहां उनकी बलेनो कार बेंकट हॉल के बाहर ही खड़ी हुई थी। मंगलवार की सुबह आज्ञात चोर कार के चारों टायर खोलकर ले गए। कार से टायर चोरी होने की घटना के बाद भाजपा नेता ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है तहरीर लेने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
घटना के बाद से नगर में चर्चाओं का बाज़ार गरम है लोगो का कहना है कि लगातार पुलिस गस्त होने के बावजूद चोर कैसे इस घटना को अंजाम दे गए किया चोरों को ज़रा भी पुलिस का खौफ नहीं रहा इस घटना ने पुलिस की रात्रि गस्त पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
घटना के बाद से नगर में चर्चाओं का बाज़ार गरम है लोगो का कहना है कि लगातार पुलिस गस्त होने के बावजूद चोर कैसे इस घटना को अंजाम दे गए किया चोरों को ज़रा भी पुलिस का खौफ नहीं रहा इस घटना ने पुलिस की रात्रि गस्त पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

More Stories
बहेड़ी में सभासद के बाद और भी सट्टा कारोबारी । पुलिस ने धरदबोचा,।
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर भाजपा विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने श्रद्धांजलि।
बहेड़ी में सभासद निकला सट्टा किंग, पुलिस ने धरदबोचा, लाखों की लगती थी बोलियां ।