बरेली थाना सुभाष नगर क्षेत्र के मोहल्ला शांति विहार निवासी झाजन लाल का पुत्र 40 बर्षीय वैभव कुमार सिक्योरिटी गार्ड में सुपरवाइजर के पद पर काम करता है घर आते समय ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी घटनास्थल पर मौत हो गई पुलिस ने ट्रक और ड्राइवर दोनों को हिरासत में ले लिया है। मृतक के चाचा द्वारका प्रसाद ने बताया वैभव कुमार सिक्योरिटी गार्ड में सुपरवाइजर के पद पर काम करता है शाम को ड्यूटी करके मोटरसाइकिल से घर आ रहा था चौपला पुल पर पीछे से ट्रक ने वैभव के टक्कर मार दी वैभव कुमार की घटना स्थल पर मौत हो गई मौके पर पहुंची थाना सुभास नगर पुलिस ने ट्रक और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने वैभव के शव को पोस्टमार्टम को भेजा , मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया वैभव की पत्नी कामिनी और एक बेटा है ।
संवाददाता शाहिद अंसारी
More Stories
बहेड़ी में सभासद के बाद और भी सट्टा कारोबारी । पुलिस ने धरदबोचा,।
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर भाजपा विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने श्रद्धांजलि।
बहेड़ी में सभासद निकला सट्टा किंग, पुलिस ने धरदबोचा, लाखों की लगती थी बोलियां ।