बरेली थाना सुभाष नगर क्षेत्र के मोहल्ला शांति विहार निवासी झाजन लाल का पुत्र 40 बर्षीय वैभव कुमार सिक्योरिटी गार्ड में सुपरवाइजर के पद पर काम करता है घर आते समय ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी घटनास्थल पर मौत हो गई पुलिस ने ट्रक और ड्राइवर दोनों को हिरासत में ले लिया है। मृतक के चाचा द्वारका प्रसाद ने बताया वैभव कुमार सिक्योरिटी गार्ड में सुपरवाइजर के पद पर काम करता है शाम को ड्यूटी करके मोटरसाइकिल से घर आ रहा था चौपला पुल पर पीछे से ट्रक ने वैभव के टक्कर मार दी वैभव कुमार की घटना स्थल पर मौत हो गई मौके पर पहुंची थाना सुभास नगर पुलिस ने ट्रक और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने वैभव के शव को पोस्टमार्टम को भेजा , मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया वैभव की पत्नी कामिनी और एक बेटा है ।
संवाददाता शाहिद अंसारी
More Stories
उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के चौकी इंचार्ज का वसूली करते हुए का वीडियो हुआ वायरल
मीटिंग में सीएचओ को हड़काने का ऑडियो वायरल
मामूमियां के सालाना उर्स के पोस्टर जारी 11 अगस्त से शुरू होगा मामू मियां का सालाना उर्स