October 5, 2024

News Solid

सच की हद तक

ट्रक ने मारी टक्कर सुपरवाइजर की मौत

संवाददाता शाहिद अंसारी
Share This News

बरेली थाना सुभाष नगर क्षेत्र के मोहल्ला शांति विहार निवासी झाजन लाल का पुत्र 40 बर्षीय वैभव कुमार सिक्योरिटी गार्ड में सुपरवाइजर के पद पर काम करता है घर आते समय ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी घटनास्थल पर मौत हो गई पुलिस ने ट्रक और ड्राइवर दोनों को हिरासत में ले लिया है। मृतक के चाचा द्वारका प्रसाद ने बताया वैभव कुमार सिक्योरिटी गार्ड में सुपरवाइजर के पद पर काम करता है शाम को ड्यूटी करके मोटरसाइकिल से घर आ रहा था चौपला पुल पर पीछे से ट्रक ने वैभव के टक्कर मार दी वैभव कुमार की घटना स्थल पर मौत हो गई मौके पर पहुंची थाना सुभास नगर पुलिस ने ट्रक और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने वैभव के शव को पोस्टमार्टम को भेजा , मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया वैभव की पत्नी कामिनी और एक बेटा है ।


Share This News