September 19, 2024

News Solid

सच की हद तक

सीआरपीएफ महिला बाइकर्स पहुंची शिलाँग से बरेली।

शाहिद अंसारी संवाददाता
Share This News


बरेली। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व महिला सशक्तिकरण की अलख जगाने के लिये शिलाँग से चलकर सीआरपीएफ की 50 महिला बाइकर आज बरेली पहुँची। बरेली पहुँचने पर स्पोर्ट्स स्टेडियम में उनका जोरदार स्वागत किया गया। सीआरपीएफ की यह महिला बाइकर टीम 5 अक्टूबर को शिलाँग से चलकर आज बरेली आयी हैं। देश की कुल तीन महिला बाइकर टीम निकली हुई है। एक टीम में 25 बाइकर है जो अलग अलग जगहों पर पहुँचकर महिला सशक्तिकरण का संदेश दे रही है।

सीआरपीएफ के टीम लीडर अमित जोशी ने बताया- देश की कुल तीन महिला बाइकर टीम महिला सशक्तिकरण का संदेश देने के लिये निकली हुई है जो 31 अक्टूबर को गुजरात के एकता नगर स्टेचू ऑफ पटेल पहुँचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा समापन होगी।

वही महापौर उमेश गौतम ने बताया- बेटियों को सशक्त बनाने के लिये सरकार लगातार प्रयास कर रही है अब बेटियां सशक्त हो रही है यह सीआरपीएफ की महिला टीम का संदेश सभी को मिलेगा।


Share This News