बरेली स्थित दरगाह शाह शराफत अली मियां के सज्जादा नशीन हजरत शाह सकलेन मियां का विगत रात्रि लगभग 8:30 बजे बरेली के दीपमाला हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया जैसे ही उनके चाहने वालों व मुरीदो को यह सूचना मिली वह गमगीन हो गए और दरगाह शाह शराफत मियां शाहाबाद के लिए जाते दिखाई दिए थोड़ी ही देर में वहां हजारों की संख्या में उनके चाहने वाले उपस्थित हो गए उनके मुरीद भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पाए जाते हैं उनके चाहने वालों में गम की लहर दौड़ गई उनकी उम्र लगभग 70 वर्ष थी दरगाह सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनकी नमाजे जनाजा बरेली में रविवार को 10:00 बजे अदा की जाएगी उसके बाद दरगाह स्थित उनको सुपुर्दखाक किया
जाएगा बताते चलें शाह शराफत अली मियां की दरगाह सिलसिले नक्शबंदियां की मशहूर खानकाह है मियां हुजूर ने अपने दौर में लोगों को इंसानियत का पैगाम दिया गरीब निर्धन बेसहारा बच्चियों के सामूहिक विवाह भी कराये उनके इंतकाल की खबर सुनकर सभी जगह शोक की लहर दौड़ गई है
More Stories
बहेड़ी। मण्डनपुर जनूबी गांव में दादा मियां हुजूर के उर्स में कुल की रस्म अदा की गई जिसमें मुल्क और कौम की तरवकी कब लिए दुआएं की गई।
उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के चौकी इंचार्ज का वसूली करते हुए का वीडियो हुआ वायरल
मीटिंग में सीएचओ को हड़काने का ऑडियो वायरल