October 5, 2024

News Solid

सच की हद तक

छात्र छात्राओं ने बैंक पहुंचकर बैंक कार्यों की ली जानकारी

शाहिद अंसारी संवाददाता
Share This News

बहेड़ी। नेशनल पब्लिक स्कूल की मिनी शाखा के छात्र छात्राएँ नगर की एक्सिस बैंक की शाखा में पहुंचे। यहाँ पर शाखा प्रबंधक शिवम् भारद्वाज ने बच्चों को बैंक में होने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर शाखा प्रबंधक ने बच्चों को बैंक में खाता कैसे खोला जाता है औऱ किस तरह से खाते से रुपयों का लेनदेन किया जाता है इसके बारे में विस्तार से जानकरी दी।
शनिवार को नगर के नेशनल पब्लिक स्कूल की मिनी शाखा के शिक्षक शिक्षिकायें, छात्र छात्राएँ नगर की एक्सिस बैंक की शाखा में पहुंचे। शाखा में पहुंचे शिक्षकों औऱ बच्चों को शाखा प्रबंधक शिवम् भारद्वाज ने बताया कि खाते से लेनदेन सुरक्षित तरीके से करने के लिये अपने खाते की जानकारी किसी दूसरे व्यक्ति को न दे औऱ ओटीपी व पिन नंबर को किसी को भी शेयर न करें। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल गीतम शर्मा, अरुण पाठक, विक्रम मनराल, सृस्टि, रीपनप्रीत, भागवती भंडारी, मंजली, वीरेश आदि मौजूद रहे।


Share This News