बहेड़ी। नेशनल पब्लिक स्कूल की मिनी शाखा के छात्र छात्राएँ नगर की एक्सिस बैंक की शाखा में पहुंचे। यहाँ पर शाखा प्रबंधक शिवम् भारद्वाज ने बच्चों को बैंक में होने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर शाखा प्रबंधक ने बच्चों को बैंक में खाता कैसे खोला जाता है औऱ किस तरह से खाते से रुपयों का लेनदेन किया जाता है इसके बारे में विस्तार से जानकरी दी।
शनिवार को नगर के नेशनल पब्लिक स्कूल की मिनी शाखा के शिक्षक शिक्षिकायें, छात्र छात्राएँ नगर की एक्सिस बैंक की शाखा में पहुंचे। शाखा में पहुंचे शिक्षकों औऱ बच्चों को शाखा प्रबंधक शिवम् भारद्वाज ने बताया कि खाते से लेनदेन सुरक्षित तरीके से करने के लिये अपने खाते की जानकारी किसी दूसरे व्यक्ति को न दे औऱ ओटीपी व पिन नंबर को किसी को भी शेयर न करें। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल गीतम शर्मा, अरुण पाठक, विक्रम मनराल, सृस्टि, रीपनप्रीत, भागवती भंडारी, मंजली, वीरेश आदि मौजूद रहे।
शाहिद अंसारी संवाददाता
More Stories
उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के चौकी इंचार्ज का वसूली करते हुए का वीडियो हुआ वायरल
मीटिंग में सीएचओ को हड़काने का ऑडियो वायरल
मामूमियां के सालाना उर्स के पोस्टर जारी 11 अगस्त से शुरू होगा मामू मियां का सालाना उर्स