बहेड़ी किसानो के साथ हो कांटो पर हो रही घटतौली व मंडी में चल रही धंधली को लेकर पीलीभीत सांसद वरुण गांधी एक दिवसीय दौरे पर चार नवम्बर को बहेडी आ रहे है जहां पर वो स्थानीय किसानों से रूबरू होंगे ।
इस दौरान सांसद वरुण गांधी का एक दिवसीय पर बहेड़ी ब्लॉक दमखोदा के दर्जनों ग्रामों का भ्रमण व रिछा धान मंडी बहेड़ी धान मंडी के कांटों पर किसानों द्वारा दिलवाया क्या धन व किसानों के साथ हो रही धांधली पर क्षेत्र के कांटों पर भी भ्रमण करेंगे और कितना धन तुला वह कितने धन किराए केंद्र चालू है या बंद पड़े हैं यह जानने के लिए मौके पर जाकर देख सकते है
शाहिद अंसारी संवाददाता
More Stories
बहेड़ी में सभासद के बाद और भी सट्टा कारोबारी । पुलिस ने धरदबोचा,।
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर भाजपा विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने श्रद्धांजलि।
बहेड़ी में सभासद निकला सट्टा किंग, पुलिस ने धरदबोचा, लाखों की लगती थी बोलियां ।