October 5, 2024

News Solid

सच की हद तक

व्यवस्था हुई खस्ताहाल, गंदगी के बीच फसा ग्राम पंचायत उधमपुर, कायमगंज।

संवाददाता शाहिद अंसारी
Share This News

बिलासपुर। ताजा मामला तहसील विलासपुर क्षेत्र के गांव उधमपुर के कायमगंज से आया है जहां देखा गया कि ग्राम पंचायत में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नालियों में गंदा पानी भरा हुआ है। बस्ती के बीच कूड़ा करकट पढा हुआ है जिससे मच्छरों के प्रकोप बढ़ रहा है। इसी के चलते लोगों में डेंगू व मलेरिया बुखार के रोगी वढ़ रहे हैं। गांव के समीप तलाव में जलभराव के साथ बेहद गंदगी है। जिससे मच्छरों के प्रकोप बढ़ रहा है। गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप पढ़ी है। गांव में नालियों व जगह जगज पानी भरा हुआ है जिसने मच्छर पनप रहे हैं वहीं प्राथमिक विद्यालय में सरकारी नल के पास पानी भरा हुआ है।गांव में गंदगी और कीचड़ ओर नालियों का पानी रोड पर वह रहा है इसी कीचड़ से लोगों को निकलना पढ़ रहा है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आए दिन लोग बीमार हो रहे हैं एक ठीक होता है तो दूसरा बीमार हो जाता है ग्रामीण परेशान हो चुके हैं वहीं ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान व सचिव इस ओर कोई ध्यान नही दे रहे हैं लोग अपने आस पास खुद ही सफाई कर देते हैं बाकी जगहों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है।


Share This News