बहेड़ी। उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी बहेड़ी अर्चना प्रकाश वर्मा ने दमखोदा ब्लॉक में पराली न जलाने की अपील की गई। इस दौरान किसानो को नि:शुल्क डीकम्पोजर वितरित किया गया।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि पराली जलाने से भूमि व पर्यावरण दोनों को नुकसान पहुंचता है।इसके बाबजूद अगर कोई किसान पराली जलाता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार दंडात्मक करवाई की जाएगी। इस दौरान पराली प्रबंध कैसे करें इसके बारे में भी किसानों को उचित जानकारी दी गई।
संवाददाता शाहिद अंसारी
More Stories
बहेड़ी में सभासद के बाद और भी सट्टा कारोबारी । पुलिस ने धरदबोचा,।
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर भाजपा विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने श्रद्धांजलि।
बहेड़ी में सभासद निकला सट्टा किंग, पुलिस ने धरदबोचा, लाखों की लगती थी बोलियां ।