September 7, 2024

News Solid

सच की हद तक

बहेड़ी अर्चना प्रकाश वर्मा ने दमखोदा ब्लॉक में पराली न जलाने की अपील की ।

संवाददाता शाहिद अंसारी
Share This News

बहेड़ी। उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी बहेड़ी अर्चना प्रकाश वर्मा ने दमखोदा ब्लॉक में पराली न जलाने की अपील की गई। इस दौरान किसानो को नि:शुल्क डीकम्पोजर वितरित किया गया।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि पराली जलाने से भूमि व पर्यावरण दोनों को नुकसान पहुंचता है।इसके बाबजूद अगर कोई किसान पराली जलाता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार दंडात्मक करवाई की जाएगी। इस दौरान पराली प्रबंध कैसे करें इसके बारे में भी किसानों को उचित जानकारी दी गई।


Share This News