बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र मोहल्ला तालपुरा निवासी एक महिला ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि नगर के ही मोहल्ला टांडा नीम तेल के रहने वाले युवक और उसके भाई ने उसकी संपत्ति हत्याने की नियत से उसको और उसके परिवार को मरने की धमकी दी है महिला का आरोप है कि युवक दबंग किस्म का है उसे और उसके परिवार को आरोपी युवक से खतरा है महिला ने एसएसपी से शिकायत करते हुए अपनी और अपने परिवार की हिफाज़त की अपील करते हुए आरोपियों की जांच कर कार्यवाही की गुहार लगाई है। वहीं पीड़ित महिला के पति सगीर ने युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए युवक को माफिया डॉन अतीक अहमद का गुर्गा बताया है । सगीर का कहना है कि आरोपी युवक अतीक अहमद का गुर्गा है जिससे उसको और उसके परिवार को जान का खतरा बना हुआ है सगीर का कहना है कि आरोपी युवक अकसर उसको अकेले में जान से मारने की धमकी देता रहता है सगीर का कहना है भविष्य में उसके या उसके परिवार के साथ कोई अनहोनी घटना घटती है तो उसका जिम्मेदार आरोपी युवक ही होगा।
More Stories
बहेड़ी में सभासद के बाद और भी सट्टा कारोबारी । पुलिस ने धरदबोचा,।
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर भाजपा विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने श्रद्धांजलि।
बहेड़ी में सभासद निकला सट्टा किंग, पुलिस ने धरदबोचा, लाखों की लगती थी बोलियां ।