November 21, 2024

News Solid

सच की हद तक

बरेली में शुक्रवार की रात भूकंप के झटकों से धरती कांपने लगी। झटके महसूस होने पर लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।

शाहिद अंसारी संवाददाता
Share This News

बरेली में करीब 32 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत और लखीमपुर खीरी में भी भूकंप के झटके लगे। नेपाल में आए भूकंप के झटके बरेली मंडल में भी महसूस किए गए। विशेषज्ञ के मुताबिक बरेली जिले में भूकंप की तीव्रता करीब 5.9 रेक्टर स्केल होने से कोई नुकसान नहीं हुआ। हालांकि पंखे, कुर्सियां, मेज आदि के हिलने से लोग घबराकर घर से बाहर आ गए।

बरेली के अलावा पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं और लखीमपुर खीरी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। करीब 32 सेकेंड तक कंपन्न होता रहा। बरेली में भूकंप के झटके शुक्रवार की रात 11.34 बजे से करीब 32 सेकंड तक शहर से देहात तक महसूस हुए। कुछ स्थानों पर भूकंप से घर में दरार पड़ने की भी सूचना है, लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ।

लोगों का कहना था कि इतनी देर तक भूकंप के झटके पहले कभी महसूस नहीं हुए। बहुमंजिला भवनों में रहने वाले लोग नीचे मैदान में इकट्ठे हो गए और भूकंप को लेकर चर्चा करने लगे।


Share This News