पीलीभीत बहेड़ी से सांसद वरुण गांधी ने बहेड़ी में एक दिवसीय दौरे पर आकर बहेड़ी विधानसभा के गिरधरपुर समेत 113 गांवो में 80 करोड़ के विकास योजनाओं का शिलान्यास किया । जिसमें सबसे बड़ी बिजली की समस्या जो कि गिरधरपुर गांव की थी जहां पर पूरे गांव में खम्बे तो लगे थे मगर उनमे गांव में बिजली सप्लाई देने का लिए केवल नही लगाई गई थी जिसके कारण पूरे गांव के लोगो ने सीधे ट्रांसफार्मर से अपने घर की केविल जोड़ रखी थी ।जिसके कारण कोई अनहोनी होने के अंदेशा बना रहता था ।वरुण गांधी के सामने ग्रामीणों ने इस समस्या को सामने रखा जिसके बाद सांसद ने उनके इस समस्या को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया था । आज जब वरुण गांधी एक दिवसीय दौरे पर गिरधरपुर गांव पहुचे तो सबसे पहले उन्होंने हाई टेंसन व लो टेंसन लाइन के लिए एक करोड़ 10 लाख रुपये की अनुमानित की लागत की योजना का शिलान्यास किया इसके अलावा 113 गांव के अन्य योजनाओं का भी शिलान्यास किया ।

सांसद प्रतिनिधि गौरव त्यागी ने बताया की माननीय सांसद जी बहेड़ी विधानसभा के विकास कार्य मे बेहद गम्भीर है जो कि इलाके की समस्या को लेकर प्रशासन के आला अधिकारियों को अवगत कराते रहते है और लोगो की समस्याओं की निस्तारण करते रहते है ।

बहेड़ी विधानसभा से सांसद प्रतिनिधि व विधानसभा से सम्भावित प्रत्याशी नवल किशोर मौर्य ने बताया कि इस समय क्षेत्र में डेंगू से जैसी बीमारी फैली हुई है जिसको माननीय सांसद जी ने बरेली जिला अधिकारी व सी एम ओ को पत्र लिखकर लोगो को डेंगू से निजात दिलाने को कहा है ।
More Stories
बहेड़ी में सभासद के बाद और भी सट्टा कारोबारी । पुलिस ने धरदबोचा,।
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर भाजपा विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने श्रद्धांजलि।
बहेड़ी में सभासद निकला सट्टा किंग, पुलिस ने धरदबोचा, लाखों की लगती थी बोलियां ।