September 7, 2024

News Solid

सच की हद तक

बहेड़ी उर्स ए बशीरी व मंजूरी का पोस्टर जारी

शाहिद अंसारी संवाददाता 9811333450
Share This News

बहेड़ी। नो दिसंबर से शुरू हो रहे सालना तीन रोज़ा उर्से बशीरी व मंजूरी का बुधवार को पोस्टर जारी कर दिया गया। 77 वां सालाना तीन रोजा उर्स ए बशीरी व मंजूरी 8 दिसंबर से 11 दिसम्बर तक आयोजित किया जायेगा। उर्स का पोस्टर जारी होते ही दरगाह पर उर्स की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। नगर के मोहल्ला शेखपुर में आस्ताने आलिया मंज़ूरिया जामिया गौसिया बशीरी उलूम में होने वाले 77वें सालाना तीन रोज़ा उर्से बशीरी व मंज़ूरी का पोस्टर दरगाह कमेटी द्वारा बुधवार को जारी कर दिया गया। उर्स के दौरान इस साल मदरसा जामिया गौसिया बशीरूल उलूम का 50वां सालाना जश्न भी मनाया जाएगा जिसमें 5 अजीम शख्सियत के नाम के अवार्ड 5 उलेमा ए इकराम को दिये जाएंगे। उर्स के तमाम कार्यक्रम सज्जादानशीन सय्यद फैजी मियां की निगरानी में होंगे। इस मौके पर मौलाना सय्यद नूरी मियां, सय्यद सिब्तैन मियां, मौलाना सय्यद हसनैन मियां, सभासद नसीम अहमद, सभासद ताहिर पप्पू, डाक्टर अनवार अंसारी, मुहम्मद जाकिर, दरगाह शरीफ के प्रवक्ता मौलाना नाजिमुल कादरी, मकसूद हसन खान आदि मौजूद रहे।


Share This News