October 5, 2024

News Solid

सच की हद तक

दबंगई के बल पर ऑनलाइन पैसे डलवाने वाले युवकों को किया बहेड़ी पुलिस ने गिरफ्तार ।

शाहिद अंसारी संवाददाता 9811333450
Share This News

बहेड़ी। तमंचा दिखाकर गूगल पे में पैसे डलवाने और नगदी निकाल लेने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने युवकों के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित मोबाइल और तमंचा भी बरामद किया है। तीनो युवकों को गिरफ्तार कर थाने लाने के बाद पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया। थाना बहेड़ी के ग्राम छितोनिया निवासी हरवंश कुमार पुत्र राम प्रकाश को आखा के जंगल के पास घेरकर तारिक पुत्र सलीम व ताहिर पुत्र जाकिर व जुगेंद्र पुत्र राकेश निवासी आखा ने तमंचा दिखाकर गूगल पे पर पैसे ट्रांसफर करा लिये और उससे सात हज़ार रूपये छीन लिये। घटना के बाद पीड़ित युवक ने तीनो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तीनो युवकों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, वीवो का एक मोबाइल, 12 बोर का एक अवैध तमंचा व कारतूस और 3 हज़ार रूपये नगद बरामद किये हैं।


Share This News