मीरगंज। शाही और उससे सटे इलाकों में महिलाओं को हत्या का सिलसिला जारी है। अब शीशगढ़ के गांव जगदीशपुर में 57 वर्षीय उर्मिला को साड़ी से गला कसकर हत्या कर दी गई। वह भी चारा लेकर खेत से लौट रही थीं। क्षेत्र में यह इस तरह की नौवीं घटना है। एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उर्मिला देवी गांव निवासी वेदप्रकाश गंगवार की पत्नी उर्मिला देवी रविवार दोपहर ढाई बजे घर से खेत पर पशुओं का चारा लेने गई थीं। इसके बाद वह नहीं लौटीं। जाफरपुर से लौटे वेदप्रकाश व उनके बेटे चंद्रपाल ने शाम के वक्त उर्मिला की तलाश की। वह खेत पर नहीं मिली तो चंद्रपाल घर की ओर लौट रहा था। गांव से 400 मीटर दूर डोरीलाल के खेत के करीब पहुंचा तो सड़क के किनारे मां की टूटी चूड़ियां दिखीं। वह खेत में घुसा तो 15 कदम बाद उर्मिला का शव मिला। साड़ी के फंदे से गला कसा हुआ था। जीभ बाहर निकली हुई थी। सिर पर एक ओर चोट लगने से खून बह रहा था। नाक से भी खून निकला हुआ था। चारे की गठरी पास में पड़ी थी।
यह देखकर उसने पिता व ग्रामीणों को बुला लिया। शीशगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची। मौके पर तमाम आलाधिकारी पहुचे।
शाहिद अंसारी संवाददाता
More Stories
उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के चौकी इंचार्ज का वसूली करते हुए का वीडियो हुआ वायरल
मीटिंग में सीएचओ को हड़काने का ऑडियो वायरल
मामूमियां के सालाना उर्स के पोस्टर जारी 11 अगस्त से शुरू होगा मामू मियां का सालाना उर्स