September 7, 2024

News Solid

सच की हद तक

साड़ी से गला कसकर एक और महिला की हत्या शाही-शीशगढ़ इलाके में थम नहीं रहा महिलाओं की हत्या का सिलसिला

शाहिद अंसारी संवाददाता
Share This News

मीरगंज। शाही और उससे सटे इलाकों में महिलाओं को हत्या का सिलसिला जारी है। अब शीशगढ़ के गांव जगदीशपुर में 57 वर्षीय उर्मिला को साड़ी से गला कसकर हत्या कर दी गई। वह भी चारा लेकर खेत से लौट रही थीं। क्षेत्र में यह इस तरह की नौवीं घटना है। एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उर्मिला देवी गांव निवासी वेदप्रकाश गंगवार की पत्नी उर्मिला देवी रविवार दोपहर ढाई बजे घर से खेत पर पशुओं का चारा लेने गई थीं। इसके बाद वह नहीं लौटीं। जाफरपुर से लौटे वेदप्रकाश व उनके बेटे चंद्रपाल ने शाम के वक्त उर्मिला की तलाश की। वह खेत पर नहीं मिली तो चंद्रपाल घर की ओर लौट रहा था। गांव से 400 मीटर दूर डोरीलाल के खेत के करीब पहुंचा तो सड़क के किनारे मां की टूटी चूड़ियां दिखीं। वह खेत में घुसा तो 15 कदम बाद उर्मिला का शव मिला। साड़ी के फंदे से गला कसा हुआ था। जीभ बाहर निकली हुई थी। सिर पर एक ओर चोट लगने से खून बह रहा था। नाक से भी खून निकला हुआ था। चारे की गठरी पास में पड़ी थी।
यह देखकर उसने पिता व ग्रामीणों को बुला लिया। शीशगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची। मौके पर तमाम आलाधिकारी पहुचे।


Share This News