October 5, 2024

News Solid

सच की हद तक

वार्ड में लगी शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।

शाहिद अंसारी संवाददाता (9811333450)
Share This News

बरेली के जिला महिला अस्पताल में एस एन सी यू वार्ड में उस समय भगदड़ मच गई जब शॉर्ट सर्किट के कारण बिजली के तारों में आग लग गई और पूरे वार्ड में धुंआ भर गया समय रहते आग पर काबू पा लिया गया साथ ही बिजली की लाइन को ठीक किया जा रहा है। घटना के वक्त वार्ड में 11 बच्चे भर्ती थे गनीमत रही बड़ा हादसा होने बचा।

आग लगने की घटना से महिला अस्पताल में मचा हड़कंप, घटना के बाद बच्चों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर टी प्रसाद ने बताया की शार्ट सर्किट के कारण वायर में आग लग गई थी कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन पूरे वार्ड में दुआ बढ़ने से भगदढ़ मच गई थी किसी का कोई नुकसान नहीं हुआ है बिजली की लाइन को ठीक किया जा रहा है। ऐसा हादसा दोबारा ना हो इसके लिए कर्मचारियों को भी हिदायत दे दी गई है।


Share This News