5 महीने से अपने पति की तलाश में दर दर भटक रही है पूजा, पुलिस नही कर रही है मदद
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर की रहने वाली महिला पिछले 5 महीने से स्थानीय चौकी ,थाने से लेकर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों और सरकार के मंत्री, सांसद विधायक के दर पर चक्कर काट कर थक चुकी है महिला का कहना है कि हर जगह से उसे सिर्फ आश्वासन ही मिला कही कोई पुख्ता कार्यवाही नही हुई। महिला पूजा का पति कही चला गया है काफी खोजने के बाद इसकी शिकायत उसने बारादरी थाने में की लेकिन वहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके बाद कई बार वह डीएम, एसएसपी, आईजी के दरबार में भी पेश हुई, लेकिन हर बार उसे निराशा ही मिली। पूजा ने बताया की वो हरियाणा के करनाल की रहने वाली है। उसका पहला पति उसे बहुत परेशान करता था जिस वजह से उसने अपने पहले पति को तलाक दे दिया था। जिसके बाद फेसबुक पर उसकी दोस्ती बरेली के रहने वाले संदीप से हुई, जिसके बाद दोनो को एक दूसरे से मोहब्बत हो गई और उसके बाद 15 दिसंबर 2020 में दोनो ने एक दूसरे से शादी कर ली। लेकिन पिछले 5 महीने से संदीप कही चला गया है। पूजा का कहना है की उसकी कही सुनवाई नहीं हो रही है। गौर करने वाली बात है जहां महिलाओं को लेकर यूपी की योगी सरकार महिला शक्तिकरण के लिए कई अभियान चला रही है महिलाओं की मदद के लिए अनेकों कानून बना महिलाओं की मदद के आदेश दे रही है। वहीं जमीनी तौर पर न्याय पाने के लिए महिलाएं अभी भी दर दर की ठोकर खाने को मजबूर दिखाई पड़ रही है। अब देखना होगा 5 महीने से पति की तलाश में परेशान महिला की उसके पति से मिलने की तलाश कब खत्म होगी।
शाहिद अंसारी संवाददाता (9811333450)
More Stories
उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के चौकी इंचार्ज का वसूली करते हुए का वीडियो हुआ वायरल
मीटिंग में सीएचओ को हड़काने का ऑडियो वायरल
मामूमियां के सालाना उर्स के पोस्टर जारी 11 अगस्त से शुरू होगा मामू मियां का सालाना उर्स