बहेड़ी 77 वां सालाना तीन रोजा उर्स ए बशीरी व मंजूरी पर मदरसा जामिया गौसिया बशीरूल उलूम बहेड़ी का 50 साला जश्न गोल्डन जुबली मनाने पर उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार बरेली ज़ोन के एडीजी पुलिस पीसी मीना डीएम रविन्द्र कुमार पुलिस कप्तान घुले सुशील चन्द्र भान ने सय्यद सिब्तैन मियां को फोन कर उर्स व 50 साला गोल्डन जुबली मनाने पर बधाई दी सुबह 11 बजे उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने सय्यद सिब्तैन मियां बहेड़ी को फोन किया और उर्स ए बशीरी व मंजूरी की उनको बधाई दी
संवाददाता शाहिद अंसारी
More Stories
उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के चौकी इंचार्ज का वसूली करते हुए का वीडियो हुआ वायरल
मीटिंग में सीएचओ को हड़काने का ऑडियो वायरल
मामूमियां के सालाना उर्स के पोस्टर जारी 11 अगस्त से शुरू होगा मामू मियां का सालाना उर्स