September 24, 2023

News Solid

सच की हद तक

चौथी शादी करने के चक्कर में पड़े, युवक को पहली पत्नी ने पीटा

Share This News


जौनपुर। पत्नी से बेवफाई और तलाक देना एक युवक को महंगा पड़ गया। पत्नी ने गुरुवार को शाहगंज तहसील में ही पूर्व पति की पिटाई कर दी। काफी देर हंगामा होता रहा। फिर लोगों ने समझा बुझाकर महिला को शांत कराया। महिला का आरोप है कि पति उसके बच्चे से भी नहीं मिलने दे रहा है।
शाहगंज तहसील क्षेत्र की एक युवती की शादी वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई थी। शादी के बाद ही पति पत्नी में कि तूतू मैंमैं होती रहती थी। इसके बाद पति ने उसे तलाक देकर दूसरी शादी कर ली। बताया जा रहा है कि युवक ने दूसरी के बाद तीसरी शादी भी की। अब उन सभी को तलाक देने के बाद चौथी शादी के चक्कर में था। इसी दौरान पहली पत्नी ने पति के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज कराया। गुरुवार को आरोपी पति तहसील परिसर में आया था। वहां पहली पत्नी ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। पिटाई होते है वहां आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों को समझाने के बाद महिला किसी तरह शांत हुई। इस दौरान हो रहे हंगामे का किसी ने वीडियो भी बना लिया। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।


Share This News