जौनपुर। पत्नी से बेवफाई और तलाक देना एक युवक को महंगा पड़ गया। पत्नी ने गुरुवार को शाहगंज तहसील में ही पूर्व पति की पिटाई कर दी। काफी देर हंगामा होता रहा। फिर लोगों ने समझा बुझाकर महिला को शांत कराया। महिला का आरोप है कि पति उसके बच्चे से भी नहीं मिलने दे रहा है।
शाहगंज तहसील क्षेत्र की एक युवती की शादी वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई थी। शादी के बाद ही पति पत्नी में कि तूतू मैंमैं होती रहती थी। इसके बाद पति ने उसे तलाक देकर दूसरी शादी कर ली। बताया जा रहा है कि युवक ने दूसरी के बाद तीसरी शादी भी की। अब उन सभी को तलाक देने के बाद चौथी शादी के चक्कर में था। इसी दौरान पहली पत्नी ने पति के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज कराया। गुरुवार को आरोपी पति तहसील परिसर में आया था। वहां पहली पत्नी ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। पिटाई होते है वहां आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों को समझाने के बाद महिला किसी तरह शांत हुई। इस दौरान हो रहे हंगामे का किसी ने वीडियो भी बना लिया। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।
More Stories
तालाब में डूबने से जुडवा बहनों की मौत, शौच के लिए तालाब की ओर गई बच्चियां, साथ में रही एक बच्ची को ग्रामीणों ने डूबने से बचाया
लोहे के कचरे से भरा कैंट मैजिक की हुई भिड़ंत 7 लोगों की मौत 1 दर्जन से ज्यादा लोग घायल,,
5वीं की छात्रा ने गेंहू के बदले ली आइसक्रीम… पिता से शिकायत के डर से दी जान