September 7, 2024

News Solid

सच की हद तक

सतुईया गांव में बच्चों के झगड़े में कूदे बड़े, हमले में छह लोग घायल। गांव में पुलिस तैनात

शाहिद अंसारी संवाददाता (9811333450)
Share This News

फतेहगंज पश्चिमी _ थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव सतुईया खास में खेल-खेल में हुए बच्चों के झगड़े के बीच में बड़ों ने कूदकर मारपीट की घटना को अंजाम दे डाला। एक पक्ष ने लाठी-डंडों से हमला कर दलित बिरादरी के लोगों को लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने आधा दर्जन हमलावरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर घायलों का मेडिकल कराया है। एहतियातन गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम सतुईया खास गांव में कुछ बच्चों के बीच क्रिकेट खेलते वक्त गाली गलौज- मारपीट हो गई थी। उस वक्त तो गांव के प्रमुख समाजसेवी, संभ्रांत लोगों ने बच्चों को समझा-बुझाकर झगड़ा शांत कर घर भेज दिया था। लेकिन रात में कुछ लोग योजना बनाकर आए और गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडों, से हमला बोल दिया। अचानक हुए हमले में एक पक्ष के सुमित पुत्र वीरेंद्र सागर, सोनू-मनोज पुत्रगण राजाराम, यशपाल-कपिल पुत्रगण रामपाल सागर और सूरजपाल पुत्र चेतराम घायल हो गए। पुलिस ने पीड़ित पक्ष के वीरेंद्र सागर की तहरीर के आधार पर गांव के ही रोमिस पुत्र नरेंद्र सिंह, सूरजपाल पुत्र ढाकन सिंह, विपिन पुत्र सूरजपाल सिंह, सुमित-सोनू पुत्रगण देशपाल, राहुल पुत्र राकेश, विनोद पुत्र जिन्डैल, सुमित उर्फ बुद्धा पुत्र खंजनलाल और अर्पित पुत्र राजू के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर घायलों को इलाज और मेडिकल के लिए खिरका सीएचसी अस्पताल भेजा दिया। थाना प्रभारी धनंजय कुमार पाण्डेय ने गांव में किसी प्रकार की अप्रिय और अनहोनी घटना को रोकने के लिए एहतियातन गांव में पुलिस फोर्स भी तैनात कर दी गई है।


Share This News