बरेली। बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र में भाई के साथ बाजार जा रहे 16 वर्षीय छात्र को साइकिल सवार दबंग दिन-दहाड़े गोली मारकर फरार हो गए। वहीं उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाते वक्त किशोर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही आंवला सीओ राजकुमार मिश्र ने घटनास्थल का जायजा लिया। जिसके बाद जिला अस्पताल पहुंचकर परिजनों से जानकारी ली। दरअसल, भमोरा थाना क्षेत्र में गिलौरा गांव का रहने वाला 16 वर्षीय सूर्यांश इलाके के एक स्कूल में पढ़ता था। आज दोपहर करीब ढाई बजे सूर्यांश और उसका बड़ा भाई दिव्यांश उर्फ नितिन सब्जी लेने बाइक से बाजार को निकले थे। इस बीच बल्लिया पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल डलवाकर दोनों बाजार की तरफ जा रहे थे। इस दौरान सूर्यांश बाइक चला रहा था और उसका भाई पीछे बैठा था। तभी रास्ते में दिन-दहाड़े साइकिल सवार दो लड़के रुद्र और नीरज ने सूर्यांश को सामने में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। इस दौरान बड़े भाई नितिन से घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के साथ पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई।
बरेली संवाददाता (9811333450)
More Stories
उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के चौकी इंचार्ज का वसूली करते हुए का वीडियो हुआ वायरल
मीटिंग में सीएचओ को हड़काने का ऑडियो वायरल
मामूमियां के सालाना उर्स के पोस्टर जारी 11 अगस्त से शुरू होगा मामू मियां का सालाना उर्स