October 5, 2024

News Solid

सच की हद तक

बहेड़ी में नए कानून के विरोध में ट्रक चालकों ने किया प्रदर्शन।

शाहिद अंसारी संवाददाता (9811333450)
Share This News

बहेड़ी नए मोटर व्हीकल कानून के विरोध में ट्रक चालकों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। बरेली के बहेड़ी कई इलाकों में चालकों ने ट्रकों को खड़ा कर कानून में फिर से संशोधन कर ने की मांग की मोटर व्हीकल एक्ट संशोधन को लेकर मंगलवार को ट्रक चालकों ने ट्रकों का संचालन रोककर कानून का विरोध किया। इसके चलते कई शहरों में जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। ट्रक चालकों ने एक्ट में संशोधन को काला कानून बताया। कहा कि इस एक्ट में वाहनों के चालक को 12 साल की सजा का प्रावधान है और उस पर सात लाख का जुर्माना भी लगाया जाएगा। इससे ट्रांसपोर्ट कारोबार पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा। चालकों ने कहा कि ट्रक चालक दिन रात कड़ी मेहनत कर परिवार का खर्चा चलाते हैं। अब इस कानून से वह कहां से इतना बड़ा जुर्माना दे सकेंगे। यह सीधा-सीधा हमारा उत्पीड़न है। चालकों ने कई बड़े शहरों में ट्रक को खड़ा कर विरोध प्रदर्शन किया। इससे आवागमन की स्थिति प्रभावित हुई।

एसके आवाज न्यूज़ चैनल के संवाददाता शाहिद अंसारी
ने ट्रक चालकों से बात की तब चालकों का कहना था कि सरकार ट्रक चालकों और ट्रांसपोर्ट व्यवसाय के साथ अन्याय कर रही है।इस कानून में जब तक पुन: संशोधन नहीं किया जाता तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।


Share This News