बरेली। बहेड़ी राइस मिल एसोसिएशन बहेड़ी द्वारा अधिशासी अभियंता को दिए पत्र में राइस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारी ने शहर फीडर पर देहात फीडर का लोड न बढ़ाए जाने की मांग की है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि ढकिया जवाहरपुर क्षेत्र की एक औद्योगिक इकाई को नगर पावर हाउस से जोड़ा जा रहा है जो गलत है उक्त इकाई 500 किलोवाट की नगर पावर हाउस से जोड़ने से नगर के लोगों को भारी विद्युत कटौती का सामना करना पड़ेगा। नगर की बिजली व्यवस्था के लिए लगाए गए 5 एमबी और 10 एमबी के दो ट्रांसफार्मर गर्मी में पहले ही लोड उठाने में असमर्थ हैं जो पहले से ही ओवरलोड चल रहे हैं अगर उन पर और लोड डाला गया तो नगर की बिजली व्यवस्था चरमरा जाएगी। जैसे नगर की जनता को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष नईम अहमद,आरिफ जाफरी, इमरान कुरेशी, मोहम्मद नजीर, इदरीश भैया, मोहम्मद शरीफ, बबलू भाई, मोहम्मद जुनेद, नसीम, प्रिंस, भूरा आदि रहे।
शाहिद अंसारी संवाददाता
More Stories
बहेड़ी। मण्डनपुर जनूबी गांव में दादा मियां हुजूर के उर्स में कुल की रस्म अदा की गई जिसमें मुल्क और कौम की तरवकी कब लिए दुआएं की गई।
उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के चौकी इंचार्ज का वसूली करते हुए का वीडियो हुआ वायरल
मीटिंग में सीएचओ को हड़काने का ऑडियो वायरल