बहेड़ी। पहली बार इस मुहर्रम पर बिजली की आपूर्ति काफी बेहतर रही है। बिज़ली वालों की व्यवस्थाएं इतनी बेहतर रहीं कि मुहर्रम से पहले की रात और मुहर्रम के दिन सुबह से 12 एक बजे तक आपूर्ति चालू रखी गई।
एक्सईएन एसडीओ और सबसे ज्यादा जेई का आपूर्ति बेहतर बनाने में काफी अहम रोल रहा। बिजली की केबिलों को ऊंचा कराया गया। तारों को ऊंचा करने के लिए मीना बाजार में खम्भे लगाए गए। तारों को ऊंचा कर सप्लाई गत वर्षों के मुकाबले काफी ज्यादा दी गई। तलपुरा मे लो वोल्टेज की शिकायत तलपुरा केंवलोगों का कहना है कि यहां लो वोल्टेज की समस्या से पंखे डोल रहे है। उमस भरी गर्मी में लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। वही बहेड़ी के सभासदों का भी बिजली आपूर्ति दिलवाने में रोल रहा है और बहेड़ी नगर के किसी भी वार्ड में बिजली की समस्या आते ही सभासद तुरंत एक्टिव हो जाते हैं और जल्द बिजली को ठीक करने की कोशिश में लग जाते हैं बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के सहयोग से
शाहिद अंसारी संवाददाता 9811333450
More Stories
बहेड़ी। मण्डनपुर जनूबी गांव में दादा मियां हुजूर के उर्स में कुल की रस्म अदा की गई जिसमें मुल्क और कौम की तरवकी कब लिए दुआएं की गई।
उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के चौकी इंचार्ज का वसूली करते हुए का वीडियो हुआ वायरल
मीटिंग में सीएचओ को हड़काने का ऑडियो वायरल