October 5, 2024

News Solid

सच की हद तक

ऑल इंडिया महिला अंतर विश्वविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में एस सी गुड़िया लॉ कॉलेज की छात्रा काजल सोलंकी का चयन

समीर खान ...........8630807345
Share This News

काशीपुर।  कुमाऊं विश्वविद्यालय महिला बॉक्सिंग की टीम से एस सी गुड़िया लॉ कॉलेज की छात्रा  काजल सोलंकी का चयन जालंधर में चल रही राष्ट्रीय महिला अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए हुआ है कुमाउं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉक्टर नागेंद्र शर्मा के अनुसार यह प्रतियोगिता 23 जनवरी तक चलेगी संस्था के क्रीड़ा प्रभारी दीपक गुप्ता ने बताया कि कुमाऊं विश्वविद्यालय से दो छात्राओं का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है यहां तक पहुंचाने के लिए काजल सोलंकी को  नॉर्थ जोन में तीन बाउट लड़नी पड़ी जिसमें काजल ने दो प्रतिद्वंदियों को परास्त कर जीत हासिल की । राष्ट्रीय प्रतियोगिता 23  जनवरी तक एलपीयू जालंधर में चलेगी  । विभिन्न भार  वर्ग के कुल 25 बाउट होगी। छात्र की इस बड़ी उपलब्धि पर संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय के उप प्राचार्या डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय, संस्थान की एकेडमिक काउंसिल की सदस्य डॉक्टर नीरज आत्रेय, निदेशक डॉक्टर केवल कुमार, निदेशक (प्रशासन) पवन कुमार बख्शी, प्राचार्य डॉ डॉक्टर आर एन  सिंह प्राचार्य (यू जी) डॉक्टर निमिषा अग्रवाल, रजिस्ट्रार (विधि) सुधीर कुमार दुबे रजिस्ट्रार विशाल शर्मा डीन एकेडमिक (पीजी) डॉक्टर मनीष कुमार अग्रवाल, डीएसडब्ल्यू अंकुश शर्मा सहित समस्त फैकल्टी में स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।


Share This News