April 28, 2024

News Solid

सच की हद तक

जल्द शुरू होगी काठगोदाम अमृतसर रेल सेवा -चुघ

Share This News

क्षेत्र वासियों की लंबे समय से चली जा रही मांग को आज केंद्र सरकार ने स्वीकृति दे दी है। जल्द ही काठगोदाम से अमृतसर तक की रेल सेवा शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए केंद्र सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं। जिसको लेकर भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक भारत भूषण चुघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से काठगोदाम और अमृतसर रेल सेवा शुरू करने के लिए सैकड़ो हजारों लोगों ने आवाज उठाई थी। जिसको लेकर उन्होंने रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को  पत्र देकर काठगोदाम से अमृतसर तक प्रतिदिन गरीब रथ रेलवे सेवा प्रारंभ करने का आग्रह किया था। उन्होंने बताया था कि नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर समेत तमाम कुमाऊं वासी हजारों की संख्या में पंजाब की यात्रा करते हैं ।जहां धार्मिक कार्यों को लेकर वैष्णो देवी, अमरनाथ यात्रा, अमृतसर का स्वर्ण मंदिर, राधा स्वामी सत्संग ब्यास के अलावा लुधियाना, जालंधर आदि शहरों में भी व्यापार के सिलसिले में जाते हैं ।इसके अलावा उत्तराखंड मे हजारों की संख्या में देश के वीर जवान निवास करते हैं जो पंजाब, जम्मू कश्मीर में अपनी ड्यूटी देते हैं।ऐसे में काठगोदाम से अमृतसर तक ट्रेन चलाया जाना बेहद आवश्यक था। ऐसे में केंद्र सरकार ने उनकी मांगों को गंभीरता से लिया। सांसद अजय भट्ट ने उनके प्रस्ताव को संसद भवन में भी प्रमुखता से रखा था। वही चुघ ने रेलवे एवं वस्त्र राज्य मंत्री दर्शना जरदोश से भी दिल्ली में जाकर उनके मंत्रालय में उनसे मुलाकात की थी और प्रमुखता से इस मुद्दे को उठाया था। साथ ही उन्होंने बताया कि रुद्रपुर की तमाम सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं से जुड़े लोगों ने भी उन्हें काठगोदाम से अमृतसर तक ट्रेन चलाने के लिए ज्ञापन सौंप थे। जो उन्होंने रक्षा राज्य मंत्री और रेल राज्य मंत्री को सौंपे थे। जिसको संज्ञान में लेते हुए केंद्र सरकार ने आदेश जारी कर काठगोदाम से अमृतसर तक ट्रेन चलाने की अनुमति दे दी है ।ऐसे में यह क्षेत्र वासियों के लिए एक बहुत बड़ी सौगात है जिसका लाभ यहां की हजारों हजार जनता ले पाएगी।


Share This News