बहेड़ी। गन्ना उत्पादक महाविद्यालय के 40 छात्रों का एम के डी कंपनी में चयन हुआ है। महाविद्यालय में 21 फरवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया गया था जिसमें बी.एस.सी. (कृषि) के छात्रों ने प्रतिभाग किया था। एम के डी कंपनी के अधिकारियों ने लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से महाविद्यालय के छात्रों का चयन किया है। कंपनी से आए अधिकारी ने बताया कि छात्रों को प्रशिक्षण के लिए समय दिया गया है। कंपनी में चयन होने के बाद छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कृषि संकाय समन्वयक व ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के संयोजक डॉक्टर चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि महाविद्यालय के अधिकतर छात्र बेरोजगार थे।
कुछ छात्र कंपनियों में जाने से डर रहे थे इसीलिए महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन कराया गया ताकि छात्र बिना डरे झिझके परीक्षा और इंटरव्यू दे सकें।वहीं कृषि समन्वयक ने बताया कि मैं हर सम्भव प्रयास करूंगा कि प्रत्येक वर्ष महाविद्यालय में कम्पनियां आएं और बच्चो का चयन करें जिससे छात्रों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ0 हरिकेश सिंह ने बताया कि आगे भी हर संभव प्रयास किया जाएगा ताकि विभिन्न कंपनियां महाविद्यालय में ही आकर छात्रों का चयन करें।वहीं कम्पनी की ओर से आए एच आर अंकित सर ने बताया कि बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया है बच्चों को मानदेय समय पर दिया जाएगा व संतोषजनक कार्य करने पर प्रमोशन भी किया जाएगा अच्छा कार्य करने पर छः माह से पहले भी प्रमोशन हो सकता है वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय से इकबाल, दिव्यांशु , आदित्या सिंह,धर्मवीर मौर्य ,आदिल बेग आदि विभिन्न छात्रों का चयन किया गया है।
More Stories
उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के चौकी इंचार्ज का वसूली करते हुए का वीडियो हुआ वायरल
मीटिंग में सीएचओ को हड़काने का ऑडियो वायरल
मामूमियां के सालाना उर्स के पोस्टर जारी 11 अगस्त से शुरू होगा मामू मियां का सालाना उर्स