चीन सीमा को जोड़ने वाले मलारी हाईवे पर वैली ब्रिज टूटा, सेना और ग्रामीणों से टूटा संपर्करविवार को करीब तीन बजे मलारी से ढाई किलोमीटर आगे आईटीबीपी कैंप के पास धौली गंगा पर निर्मित मोटर पुल से मलबे से भरा ट्रक गुजर रहा था, अचानक पुल ट्रक समेत टूटकर नदी में जा गिरा। चीन सीमा को जोड़ने वाले जोशीमठ-मलारी-नीती हाईवे पर आईटीबीपी कैंप बुरांस के पास पुल टूटने से हाईवे बाधित हो गया है। चीन सीमा क्षेत्र में सेना और सीमावर्ती छह गांवों के ग्रामीणों की आवाजाही भी बाधित हो गई है। इन दिनों मलारी से नीती गांव के लिए हाईवे पर डबल लेन का काम चल रहा है। रविवार को करीब तीन बजे मलारी से ढाई किलोमीटर आगे आईटीबीपी कैंप के पास धौली गंगा पर निर्मित मोटर पुल से मलबे से भरा ट्रक गुजर रहा था, अचानक पुल ट्रक समेत टूटकर नदी में जा गिरा। ट्रक के नीचे गिरते ही चालक ने नदी में छलांग मार दी, जिससे वह बच निकला। यहां पुल टूटने से चीन सीमा क्षेत्र में आईटीबीपी और सेना की आवाजाही बाधित हो गई है। साथ ही सीमा क्षेत्र में कैलाशपुर, मेहरगांव, फरकिया, बांपा, गमशाली और नीती गांव के ग्रामीणों की आवाजाही भी ठप पड़ गई है
More Stories
50 पैसे की बीड़ी के लिए एक युवक की कर दी हत्या क्या है मामला पूरी खबर पढ़िए
युवको ने युवतियों से किया प्यार का इजहार , युवतियों ने किया मना तो मनचलों ने क्या किया , हैरान कर दिया
पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का फर्जी टि्वटर अकाउंट बनाया अरविंद पांडे के पैरों की जमीन खिसकी