October 5, 2024

News Solid

सच की हद तक

ईद मिलन समारोह की व्यवस्थाओ दुरुस्त कराने के लिये नगर आयुक्त जी से मुलाक़ात कर ज्ञापन दिया

संवाददाता सलमान वारसी
Share This News

हर साल ईद मिलन समारोह स्थल इस्लामियां मैदान की साफ सफाई करता आ रहा है नगर निगम हर साल की तरह इस साल भी ईद मिलन समारोह एवम मेला हो रहा है,जिससे लोगो मे उत्साह हैं कौमी एकता भाईचारे का संदेश दिया जाएगा है दस दिवसीय ईद मिलन समारोह के मौके पर इस्लामियां इंटर कॉलेज के मैदान पर व्यवस्थाए उपलब्ध कराने के सम्बंध में ईद उल फितर के मुबारक मौके पर बरेली के इस्लामियां इंटर कॉलेज के मैदान पर  11 अप्रैल  से लेकर 21 अप्रैल तक ईद मिलन समारोह एवम मेला मनाया जाएगा,इस मौके पर शहरभर के लोग शामिल होंगे। 1.इस्लामियां कॉलेज मैदान पर साफ़ सफाई व्यवस्था कराई जाये।


2.मैदान पर धूल मिट्टी और गर्मी को देखते हुए पानी का छिड़काव कराया जाये 3.पेयजल की व्यवस्था हेतु दो टैंक ,10 हैंडपम्प उपलब्ध कराएं जाए 4.शौचालय के लिये मोबाइल शौचालय की व्यवस्था कराए जाएं 5.कूड़ा करकट आदि के लिये डेसबीन रखवाये जाये 6.मच्छर से बचाव के लिये दवाइयां छिडकवाई जाएं 7.मेला मार्ग पर रोशनि के लिए स्ट्रीट लाइट लगवाई जाए। ईद मिलन समारोह के अध्यक्ष अब्दुल वाजिद खान नूरी,सचिव वसी अहमद वारसी,शीरोज सैफ कुरैशी,पाशा मिया निज़ामी,सलीम सुब्हानी,मिर्ज़ा शाहाब बेग,सलीम रज़ा,सलमान शम्शी,आदि मौजूद रहे।इस कड़ी में ईद मिलन समारोह स्थल का दौरा भी किया गया।


Share This News