हर साल ईद मिलन समारोह स्थल इस्लामियां मैदान की साफ सफाई करता आ रहा है नगर निगम हर साल की तरह इस साल भी ईद मिलन समारोह एवम मेला हो रहा है,जिससे लोगो मे उत्साह हैं कौमी एकता भाईचारे का संदेश दिया जाएगा है दस दिवसीय ईद मिलन समारोह के मौके पर इस्लामियां इंटर कॉलेज के मैदान पर व्यवस्थाए उपलब्ध कराने के सम्बंध में ईद उल फितर के मुबारक मौके पर बरेली के इस्लामियां इंटर कॉलेज के मैदान पर 11 अप्रैल से लेकर 21 अप्रैल तक ईद मिलन समारोह एवम मेला मनाया जाएगा,इस मौके पर शहरभर के लोग शामिल होंगे। 1.इस्लामियां कॉलेज मैदान पर साफ़ सफाई व्यवस्था कराई जाये।
2.मैदान पर धूल मिट्टी और गर्मी को देखते हुए पानी का छिड़काव कराया जाये 3.पेयजल की व्यवस्था हेतु दो टैंक ,10 हैंडपम्प उपलब्ध कराएं जाए 4.शौचालय के लिये मोबाइल शौचालय की व्यवस्था कराए जाएं 5.कूड़ा करकट आदि के लिये डेसबीन रखवाये जाये 6.मच्छर से बचाव के लिये दवाइयां छिडकवाई जाएं 7.मेला मार्ग पर रोशनि के लिए स्ट्रीट लाइट लगवाई जाए। ईद मिलन समारोह के अध्यक्ष अब्दुल वाजिद खान नूरी,सचिव वसी अहमद वारसी,शीरोज सैफ कुरैशी,पाशा मिया निज़ामी,सलीम सुब्हानी,मिर्ज़ा शाहाब बेग,सलीम रज़ा,सलमान शम्शी,आदि मौजूद रहे।इस कड़ी में ईद मिलन समारोह स्थल का दौरा भी किया गया।
More Stories
बहेड़ी। मण्डनपुर जनूबी गांव में दादा मियां हुजूर के उर्स में कुल की रस्म अदा की गई जिसमें मुल्क और कौम की तरवकी कब लिए दुआएं की गई।
उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के चौकी इंचार्ज का वसूली करते हुए का वीडियो हुआ वायरल
मीटिंग में सीएचओ को हड़काने का ऑडियो वायरल