April 30, 2024

News Solid

सच की हद तक

नई सुविधाओं के साथ रज़ा मल्टी स्पेशलिटी हैस्पिटल का चेयरमैन पति ने रिबन काट कर किया उद्घाटन

शाहिद अंसारी संवाददाता (9811333450)
Share This News

विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा रज़ा हॉस्पिटल में मरीजों का होगा इलाज

बहेड़ी। नगर के रज़ा हॉस्पिटल में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ मरीजों का विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के द्वारा इलाज किया जायेगा। नई सुविधाओं से शूसज्जित रज़ा अस्पताल का पूर्व चेयरमैन पति नसीम अहमद ने विधिवत रूप से   फीटा काट उद्घाटन किया। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन पति नसीम अहमद ने कहा कि अब मरीजों को यहाँ पहले से भी ज्यादा बेहतर सुविधाओं के सारी वार्ड सुविधाएं मिलेगी और कम पैसों में बेहतर इलाज मिलेगा । उन्होंने कहा कि बहेड़ी और आस पास के क्षेत्र के लोगो को इलाज के लिए निश्चित रूप से अब बरेली या कहीं और जाना नही पढ़ेगा ।

यहाँ बाईपास स्थित रज़ा हॉस्पिटल में डॉक्टर अब्दुल माजिद वानी एमबीबीएस एमएस जनरल सर्जरी एवं एम सी एच बाल रोग विशेषज्ञ ने बताया कि नवजात बच्चो को लेकर क्षेत्रीय लोगो को जायदा परेशानी उठानी पड़ती नवजात को अगर वेंटीलेटर या अन्य सुविधाओं की जरूरत पढ़ने पर बरेली लेकर भागना पड़ता है अब ऐसा नहीं होगा , अब सारी सुविधाएं आपको यहां रज़ा अस्पताल में ही मिल जाएंगी। अस्पताल में डॉक्टर पैनल में मोजूद डॉक्टर सबीना एमबीबीएस एमडी स्त्री रोग एवं प्रसूति, डा0 इमरान एमबीबीएस आदि डॉक्टरों द्वारा सर्जरी, हड्डी रोग, हृदय रोग, नेत्र रोग, गुर्दे एवं पेशाब आदि बीमारियों का बेहतर सुविधाओं के साथ बेहतर इलाज किया जाएगा।


Share This News