विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा रज़ा हॉस्पिटल में मरीजों का होगा इलाज
बहेड़ी। नगर के रज़ा हॉस्पिटल में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ मरीजों का विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के द्वारा इलाज किया जायेगा। नई सुविधाओं से शूसज्जित रज़ा अस्पताल का पूर्व चेयरमैन पति नसीम अहमद ने विधिवत रूप से फीटा काट उद्घाटन किया। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन पति नसीम अहमद ने कहा कि अब मरीजों को यहाँ पहले से भी ज्यादा बेहतर सुविधाओं के सारी वार्ड सुविधाएं मिलेगी और कम पैसों में बेहतर इलाज मिलेगा । उन्होंने कहा कि बहेड़ी और आस पास के क्षेत्र के लोगो को इलाज के लिए निश्चित रूप से अब बरेली या कहीं और जाना नही पढ़ेगा ।
यहाँ बाईपास स्थित रज़ा हॉस्पिटल में डॉक्टर अब्दुल माजिद वानी एमबीबीएस एमएस जनरल सर्जरी एवं एम सी एच बाल रोग विशेषज्ञ ने बताया कि नवजात बच्चो को लेकर क्षेत्रीय लोगो को जायदा परेशानी उठानी पड़ती नवजात को अगर वेंटीलेटर या अन्य सुविधाओं की जरूरत पढ़ने पर बरेली लेकर भागना पड़ता है अब ऐसा नहीं होगा , अब सारी सुविधाएं आपको यहां रज़ा अस्पताल में ही मिल जाएंगी। अस्पताल में डॉक्टर पैनल में मोजूद डॉक्टर सबीना एमबीबीएस एमडी स्त्री रोग एवं प्रसूति, डा0 इमरान एमबीबीएस आदि डॉक्टरों द्वारा सर्जरी, हड्डी रोग, हृदय रोग, नेत्र रोग, गुर्दे एवं पेशाब आदि बीमारियों का बेहतर सुविधाओं के साथ बेहतर इलाज किया जाएगा।
More Stories
बहेड़ी। मण्डनपुर जनूबी गांव में दादा मियां हुजूर के उर्स में कुल की रस्म अदा की गई जिसमें मुल्क और कौम की तरवकी कब लिए दुआएं की गई।
उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के चौकी इंचार्ज का वसूली करते हुए का वीडियो हुआ वायरल
मीटिंग में सीएचओ को हड़काने का ऑडियो वायरल