May 4, 2024

News Solid

सच की हद तक

2019 के मुकाबले पीलीभीत लोकसभा में 2024 में कम हुआ मतदान

शाहिद अंसारी संवाददाता 9811333450
Share This News

बहेड़ी। पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र की सीट पर हुए चुनाव में इस बार पिछले चुनाव के मुकाबले चार फीसदी कम मतदान हुआ। गर्मी व धूप से बचाओ के लिये मतदान केंद्रों पर कोई उचित व्यवस्था भी नही की गई थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में पीलीभीत सीट पर 67.41 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि इस बार 63.39 फीसदी ही मतदान हुआ जो कि पिछले चुनाव से  4.02 फीसदी कम रहा।
       पीलीभीत लोकसभा में 1924 बूथों पर मतदान हुआ जिसमे जिले की पीलीभीत सदर, बीसलपुर, बरखेड़ा, पूरनपुर और बहेड़ी क्षेत्र में वोट पड़े। चुनाव में भाजपा से जितिन प्रसाद, सपा से भगवत सरन गंगवार और बसपा के अनीस अहमद खां उर्फ फूल बाबू समेत 10 प्रत्याशी मैदान में थे। ज्यादातर बूथों पर सुबह व शाम के वक़्त अधिक भीड़ दिखी। इस बार प्रशासन ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर काफी जोर दिया लेकिन वोटरों में इसका असर नही दिखा। 
     वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में पीलीभीत सीट पर 63.94 फीसदी मतदान हुआ था जबकि वर्ष 2014 में करीब 62.86 फीसदी मतदान हुआ था। इसके बाद 2019 में मतदान बढ़ा लेकिन इस बार के चुनाव में मतदान प्रतिशत कम हो गया।


Share This News