October 5, 2024

News Solid

सच की हद तक

मेरे शरीर के रक्त का एक एक कतरा समाज के काम आ सके यह मेरा सौभाग्य होगा। राहुल गुप्ता

शाहिद अंसारी संवाददाता
Share This News

बरेली बहेड़ी विश्व रक्तदान दिवस 14 जून से पूर्व आज आईएमए ब्लड बैंक बरेली में आयोजित रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें भाजपा नेता राहुल गुप्ता ने 50वीं बार रक्तदान किया। रक्तदान करने के बाद राहुल गुप्ता ने कहा कि मेरे शरीर के रक्त का एक एक कतरा समाज के काम आ सके यह मेरा सौभाग्य होगा। राहुल गुप्ता लगातार रक्तदान करके समाज की सेवा करने का कार्य करते रहते हैं और रक्तदान के लिए

अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित भी करते हैं इनके साथ अल्पसंख्यक मोर्चे के महामंत्री उमैर इनायत ने भी रक्तदान करके समाज सेवा में अपनी भूमिका निभाई विश्व रक्तदान दिवस हर वर्ष 14 जून को मनाया जाता है विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस दिन को रक्तदान दिवस के रूप में घोषित किया गया है। वर्ष 2004 में स्थापित इस कार्यक्रम का उद्देश्य सुरक्षित रक्त रक्त उत्पादों की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाना और रक्तदाताओं के सुरक्षित जीवन रक्षक रक्त के दान करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करते हुए आभार व्यक्त करना है।


Share This News