September 7, 2024

News Solid

सच की हद तक

50 पैसे की बीड़ी के लिए एक युवक की कर दी हत्या क्या है मामला पूरी खबर पढ़िए

Share This News

आपने जमीनी और धन के लिए किसी की हत्या होते हुए अधिकतर सुना होगा लेकिन क्या आपने से यह भी सोचा होगा की जिंदगी इतनी सस्ती हो सकती है कि 50 पैसे की बीड़ी को लेकर किसी की हत्या हो सकती है ऐसे ही बानगी उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के सितारगंज में सामने आई है जहां मामूली सी बीडी ना देने से मना करने पर विवाद हो गया जिससे आक्रोशित मजदूर ने दूसरे मजदूर की चाकू से गला रेत कर हत्या कर डाली लेकिन जिस जगह हत्या हुई वह कोतवाली सितारगंज के करीब 100 से 150 मीटर की दूरी पर ही घटना घटित हुई । इस घटना के घटते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई । ओर चर्चा का विषय बन गयी घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को  सीएचसी हॉस्पिटल सितारगंज में पुलिस के द्वारा ले जाया गया । जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल व्यक्ति मृत घोषित कर दिया । वहीं पुलिस ने हत्या करने वाले युवक को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है

आपको बता दें कि उधम सिंह नगर सितारगंज में एक मजदूर की हत्या करने का मामला सामने आया है। सितारगंज में कोतवाली से डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर जेल कैंप रोड पर दिहाड़ी मजदूर एकत्र होते हैं। वहां से कार्य कराने वाले ठेकेदार मजदूरों को ले जाते हैं। लेकिन बीडी मांगने को लेकर दो मजदूरों की कहासुनी हो गई, कहासुनी कितनी बढ़ गई कि एक दूसरे में हाथापाई हो गई । वहीं खड़े मजदूरों के दोस्त रज्जु सैनी ने दोनों का बीच बचाओ कर दिया । जिससे आक्रोशित मजदूर ने पास की दुकान में जाकर धार धार चाकू लेकर आया और बीच-बचाव करने वाले व्यक्ति को आक्रोशित युवक ने धारदार हथियार से दूसरे मजदूर के पेट और गले पर वार कर दिया । जिससे मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया । पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर आनन-फानन में मजदूर को सरकारी अस्पताल सितारगंज में इलाज हेतु भिजवाया गया। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के दौरान घायल मजदूर को मृत घोषित कर दिया। मृतक मजदूर रंजन की शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस द्वारा खटीमा पोस्टमार्टम हाउस लाया जा रहा है।

वही सीएससी हॉस्पिटल सीएमएस डॉक्टर अभिलाषा पांडे ने बताया की मृत अवस्था में एक व्यक्ति को अस्पताल लाया गया था जिसका नाम रंजन पुत्र मिश्री लाल है जो सितारगंज में गणेश मंदिर के पास रहता है और मूल निवासी पीलीभीत का है और इसकी उम्र लगभग 50 साल है पुलिस के द्वारा हमारे सरकारी अस्पताल में मृत अवस्था मे लाया गया था । मृतक के गले पर कटे का निशान है और शरीर में जगह जगह भी कटे के निशान पाए गए । जिसे हमारे द्वारा सील पैक करके खटीमा पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है

एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने बताया कि जानकारी में आया है की मजदूर किस्म के लोग थे । बीड़ी मांग कर पीने को लेकर विवाद हुआ विवाद इतना बड़ा की मामला हाथापाई पर आ गया मृतक रज्जु सैनी ने उन दोनों के बीच हुए विवाद को लेकर बीच-बचाव किया लेकिन मजदूर ने आसपास की दुकान से धारदार चाकू लेकर आया और रंजन पर चाकू मार दिया और गले पर भी चाकू मार दिया चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी पुलिस सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही किया जा रहा है जिस व्यक्ति ने चाकू मारा है उस व्यक्ति को तत्काल हिरासत में लिया है और अग्रिम कार्यवाही सख्त से सख्त की जाएगी


Share This News