November 10, 2024

News Solid

सच की हद तक

लोहे के कचरे से भरा कैंट मैजिक की हुई भिड़ंत 7 लोगों की मौत 1 दर्जन से ज्यादा लोग घायल,,

Share This News

मुरादाबाद जनपद के भगतपुर थाना क्षेत्र के खैरखाता गांव काशीपुर करनपुर रोड ढाबे के पास उस समय यात्री व क्षेत्रवासियों में हड़कंप मच गया था जब लोहे की कतरन से भरे कैंटर ने सवारियों से भरे मैजिक में जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगने से मैजिक सवार दर्जन भर से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए और 7 लोगों की  दर्दनाक मौत हो गई जिसमें एक मासूम बच्चा 2 महिलाएं हैं हादसे की सूचना पाकर कई थानों की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और गहरी खाई में गिरे मैजिक से रेस्क्यू कर घायलों को निकाल के पास के बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया जिसमें डॉक्टरों ने कुछ लोगों की नाजुक हालत देखते हुए उन्हें मुरादाबाद के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है,,

आपको बताते चलें भोजपुर थाना क्षेत्र के कोहोरुआ  गांव से एक परिवार शादी का भात चढ़ाने के लिए मूंढापांडे थाना क्षेत्र के करनपुर गांव को मैजिक से सवार होकर जा रहे थे वह काशीपुर करनपुर मार्ग खैरखाता गांव के पास पहुंचे ही थे अचानक दलपतपुर की दिशा की और से तेज रफ्तार आ रहे हैं लोहे की कतरन से भरे कैंटर ने मैजिक में जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगने से मैजिक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और गहरी खाई में मैजिक गिरा जिसमें दर्जन भर से ज्यादा लोग मैजिक में सवार थे जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हादसे की सूचना क्षेत्र वासियों ने क्षेत्रीय पुलिस को दी तो मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची और रेस्क्यू कर घायलों को पास के समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया काफी समय तक काशीपुर करनपुर मार्ग पर वाहनों का लंबा जाम लगा रहा पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर एक्सीडेंट वाहनों को रोड से साइट कर जाम खुलवाया और राहत की सांस ली मृतक परिवार में सभी का रो रो कर बुरा हाल है और शोक की लहर है बताया जा रहा है अभी घायल व्यक्तियों में कई लोगों की नाजुक हालत बनी हुई है जिस में मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है,,

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें


Share This News