रामनगर । कार्बेट की गूंज सम्पादक डॉ. जफर सैफी के द्वारा विगत 30 सितम्बर को बतौर पत्रकार 30 वर्ष पूर्ण करने पर उन्हे पत्रकारिता, राजनीतिक व सामाजिक संगठनो ने बधाई दी है। गौरतलब रहे कि श्री सैफी ने 30 सितम्बर सन् 1993 मे साप्ताहिक समाचार पत्र रहबरे कुमॉऊ से अपने जीवन की पत्रकारिता उस समय मे शुरू की थी जब वह राजकीय इण्टर कॉलेज, रामनगर मे हाईस्कूल के छात्र थे। इसके उपरांत श्री सैफी सन् 1995 मे जब इण्टरमीडिएट मे पहुॅचे तो उनके द्वारा काशीपुर से प्रकाशित सांध्य दैनिक समाचार पत्र दैनिक दशानन मे जफर सैफी अश्क नाम से शायरी व रिर्पोटिंग शुरू कर दी गयी तत्कालीन जाने माने पत्रकार स्व. घनश्याम सती से पत्रकारिता की क, ख सीखी गयी। इसके पश्चात् श्री सैफी के द्वारा अपनी मेडिकल की पढ़ाई के दौरान भी अपनी लेखनी को जारी रखा व समय-2 पर विभिन्न विषयो पर उनके लेख दैनिक दशानन व अन्य समाचार पत्रो मे प्रकाशित होते रहे। वर्ष 2016 से श्री सैफी ने बरेली से प्रकाशित नेशनल समाचार पत्र हिंदी दैनिक आज मे अपनी लेखनी की शुरूआत की जो कि आज तक अविरल जारी है तथा आज समाचार पत्र से श्री सैफी को उत्तराखण्ड शासन के द्वारा पत्रकार मान्यता प्रदान की गयी। एक अक्टुबर सन् 1999 से सैफी के द्वारा अपना पाक्षिक समाचार पत्र कार्बेट की गूंज शुरू किया गया तथा कुछ ही समय उपंरात इसी टाईटल से न्यूज पोर्टल की भी शुरूआत की गयी। पत्रकारिता के जरिये सामाज के दबे कुचलो से लेकर हर आम व खास की आवाज को उठाने वाले व सामाजिक मुद्दो पर अपनी बेबाक राय रखने वाले श्री सैफी वर्तमान मे हिंदी दैनिक आज, सांध्य दैनिक दशानन, प्राईम काशीपुर, कार्बेट की गूंज समाचार पत्रो के जरिये अपनी ईमानदार व निष्पक्ष लेखनी के जरिये सामाज की सेवा कर रहे है तथा हिंदी प्रिंट पत्रकारिता मे नित नये-2 आयाम स्थापित कर रहे है जिस कारण उन्हे उत्कृष्ठ पत्रकारिता के लिये विभिन्न मंचो से समय-2 पर सम्मानित किया जाने का क्रम लगातार जारी है। श्री सैफी अपनी सफल व र्निविवाद पत्रकारिता के लिये सहयोग करने वाले अपने माता पिता, पत्नी व परिजनो, दैनिक दशानन के सम्पादक अनिरूद्व निझावन, दैनिक आज के जीएम संजीव कृष्ण त्रिपाठी, उत्तराखण्ड ब्यूरो चीफ दिनेश जोशी, प्राईम काशीपुर के सम्पादक आसिफ रजा सहित अपने सहयोगी पत्रकार साथियो का हमेशा आभार व्यक्त करते है। मौजूदा समय मे श्री सैफी के कई शिष्य राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर प्रिंट व इलैक्ट्रॉनिक चैनलो व न्यूज पोर्टल्स के जरिये अपना व श्री सैफी का नाम पत्रकारिता के क्षेत्र मे रोशन कर रहे है। श्री सैफी के पत्रकारिता के 30 वर्ष पूर्ण होने पर उन्हे विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक व पत्रकारिता के संगठनो के द्वारा मुबारकबाद देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
रिपोर्टर अरबाज़ खान
More Stories
खनन निकासी को खुला कालूसिद्द गेट,तीन वाहन नदी में पहुचें
उत्तरप्रदेश के भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोहित बजाज का भव्य स्वागत।
केंद्र सरकार से अपने बीमार पति को एयर एंबुलेंस के माध्यम से भारत वापस लाने की मांग