September 7, 2024

News Solid

सच की हद तक

खनन निकासी को खुला कालूसिद्द गेट,तीन वाहन नदी में पहुचें

Share This News

रामनगर में कोसी नदी स्थित कालूसिध्द गेट को उपखनिज निकासी के लिए खोल दिया गया हैं।शुक्रवार को जिसका शुभारंभ वन विकास निगम के खनन डीएलएम राम कुमार ने किया। हालांकि पहले दिन तीन वाहन खनन निकासी को नदी में पहुचें।
वीओ-वन विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक राम कुमार ने बताया कि कांटों से सम्बंधित मामला कोर्ट में होने के काऱण इस वर्ष कोसी नदी स्थित कालुसिद्द गेट का दो माह देरी से उपखनिज निकासी के लिए खोल दिया है।उन्होंने बताया कि कोसी नदी में पांच उपखनिज निकासी गेट है,जिसमे कालूसिद्ध गेट,कठियापुल गेट,खड़ंजा गेट,बंजारी प्रथम गेट और बंजारी द्वितीय गेट है,और अन्य गेटों को भी जल्द ही खोला जाएगा। पहले दिन तीन वाहनो का नदी में उपखनिज निकासी के लिए प्रवेश हुआ


Share This News