जनपद नैनीताल के रामनगर क्षेत्र के मोहल्ला बंबाघेर निवासी लक्की मेहरोत्रा करीब 1 वर्ष पूर्व साउथ अफ्रीका रोजी-रोटी कमाने के लिए गए थे, बताया जाता है कि वर्तमान में लक्की साउथ अफ्रीका में बीमारी के चलते जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं, इस मामले को लेकर सोमवार को उनकी पत्नी प्रिया मेहरोत्रा ने बताया कि उनके पति साउथ अफ्रीका में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं तथा कुछ दिन से उनके अचानक जब स्वास्थ्य खराब हुआ तो उनके सहयोगियों द्वारा उन्हें उपचार के लिए साउथ अफ्रीका के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां चिकित्सकों द्वारा उनकी कराई गई विभिन्न जांचो में उनकी किडनी के अलावा कई अन्य परेशानियां उजागर हुई, इसके बाद उनके पति जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं, उन्होंने केंद्र सरकार से अपने पति को शीघ्र एयर एंबुलेंस के माध्यम से भारत लाने की मांग की है,उन्होंने कहा कि यदि सरकार उनकी मदद करती है तो उनके पति का भारत में अच्छा उपचार होने के साथ ही उनके परिवार की खुशियां लौट आएंगे और उन्हें एक नई जिंदगी भी मिलेगी,उन्होंने कहा कि उनके दो मासूम बच्चे भी हैं तथा लक्की की हालत के बाद पूरा परिवार चिंतित है।
बच्चों ने केंद्र सरकार से गुहार लगाते हुए कहां हमारे बिमार पापा को भारत ला दो सरकार,पूरे परिवार ने लगाई गुहार।
वैष्णवी…….पुत्री
प्रिया मेहरोत्रा…….पत्नी
More Stories
खनन निकासी को खुला कालूसिद्द गेट,तीन वाहन नदी में पहुचें
उत्तरप्रदेश के भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोहित बजाज का भव्य स्वागत।
छात्रसंघ अध्यक्ष ललित कडाकोटी द्वारा रामनगर सभी बस यूनियन से बैठक करी गई