November 21, 2024

News Solid

सच की हद तक

साकार संस्था के द्वारा किया गया बालिका दिवस का आयोजन

शाहिद अंसारी .......संबाददाता
Share This News

उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली के तीन विकासखंड  नवाबगंज,भोजीपुरा,क्यारा ,समेत  एक शहर के बिहारीपुर मे अन्तराराष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन हुआ।कुल चार स्थानों पर सकार संस्था द्वारा अन्तराराष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन हुआ । साकार संस्था महिला ओर किशोरियों के अधिकारों पर काम करती है ।

इस दिवस का उद्देश्य लड़कियों को उनके आधिकार के प्रति जागरूक करना है ।उन्हे समाज मे समान अधीकार दिलाना है।अन्तराराष्ट्रीय बालिका दिवस किशोरियो के संरक्षण और किशोरियो के अधिकारों को मानव अधिकारों के रूप मे स्थान देना तथा किशोरियो के साथ किसी भी तरीके का भेदभाब न हो ।कम उम्र मे शादियां और शिक्षा पर रोक न हो।इन सबको ख़त्म करने के लिए हम बालिका दिवस मनाते हैं ।

खेल कूद मे ,शिक्षा मे,व्यापार मे आदि क्षेत्रों मे जो लड़कियों ने  उपलब्धि हासिल की है।उसके उपलक्ष मे हम इस दिवस को मनाते हैं ।इस प्रोग्राम मे पुलिस प्रशासन, शिक्षा विभाग,वन स्टॉप सेंटर,महिला एवं बाल कल्याण विभाग के मिशन शक्ति कार्य क्रम से लोगो का सहयोग रहा।इस प्रोग्राम मे पुलिस प्र शासन से आये हुए लोगों ने बताया।कि आप अपनी आत्म रक्षा कैसे करें।और पुलिस प्रशासन और सरकार के द्वारा जो योजनाए चलाई जा रही हैं ।

उसके बारे मे जानकारी दी गई ।महिला सशक्तिकरण के बारे मे बताया गया ।ये प्रोग्राम संस्था प्रमुख जी की अध्यक्षता  और फील्ड कॉडिनेटर, ब्लॉक कॉडिनेटर, ग्राम प्रधान, आगनबाडी, आशा ,A N M आदि लोगो के सयोग से मनाया गया।


Share This News