उत्तर प्रदेश के जनपद बस्ती में फर्जी पैरा मेडिकल कॉलेजों की जांच के लिए आईजी आरके भारद्वाज ने एसआईटी टीम का गठन किया है, टीम लगातार फर्जी कॉलेजों की जांच कर कार्रवाई कर रही है, बस्ती सदर कोतवाली में सरदार पटेल पैरा मेडिकल कॉलेज और थाना कप्तानगंज में एक पैरा मेडिकल कॉलेज फर्जी पाया गया, जो छात्रों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे थे, भारी भरकम फीस लेकर एएनएम, जेएनएम समेत फार्मासिस्ट की डिग्री देने के नाम पर सकड़ों छात्रों के साथ करोड़ों की ठगी कर ली गई और उनको फर्जी मार्कशीट थमा दी गई, छात्रों की शिकायत पर एसआईटी टीम फर्जी पैरा मेडिकल कॉलेजों पर लगातार कार्रवाई कर रही है, सरदार पटेल पैरा मेडिकल कॉलेज के 5 नटवरलाल को पुलिस अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है,
वहीं कप्तानगंज पैरा मेडिकल कॉलेज के नटवरलाल पियूष पांडे को एसआईटी की टीम ने बलिया बक्सर बॉर्डर पर गंगा नदी की पुल से अरेस्ट किया है, पकड़े गए नटवरलाल के खिलाफ धारा 406,419,420,467,468,471 और 120बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
एसपी गोपाल चौधरी ने बताया की बस्ती सदर कोतवाली और कप्तानगंज थाना क्षेत्र में दो फर्जी पैरा मेडिकल कॉलेज के बारे में जानकारी हुई थी, जो स्कैन कर फर्जी मार्कशीट छात्रों को देते थे, दोनों मामलों में 4 एफआईआर दर्ज की गई है, इन कॉलेजों की और मार्कशीट की जब जांच कराई गई तो सब फर्जी निकला, अब तक 8 नटवरलाल को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेजा है, इनकी प्रोपर्टी की जांच कराई जा रही है, इनके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के चौकी इंचार्ज का वसूली करते हुए का वीडियो हुआ वायरल
मीटिंग में सीएचओ को हड़काने का ऑडियो वायरल
मामूमियां के सालाना उर्स के पोस्टर जारी 11 अगस्त से शुरू होगा मामू मियां का सालाना उर्स