बहेड़ी एक युवक ने युवती के आपत्तिजनक फोटो पहले तो उसके घर वालों को फिर उसके बाद मंगेतर व्हाट्सएप पर वायरल कर दिए। जिससे युवती डिप्रेशन मे आ गई है पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नही की है। परिजनों का कहना है कि पुलिस को बरेली में युवती के साथ हुई जैसी घटना का इंतज़ार कर रही है। परिजन शनिवार को बरेली जाकर अफसरों से मिलेंगे।
युवती के चाचा का कहना है कि गांव के एक युवक ने अगस्त माह में मोबाइल से उसे व उसके भाईयों और भतीजे के मोबाइल से क़ई आपत्तिजनक फोटो व्हाट्सएप पर सेंड कर दिए। जिससे पूरे घर मे खलबली मच गई। युवती के घर वालों ने तभी पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की लेकिन पुलिस ने तहरीर लेकर घर वालों को टरका दिया। युवती का रिश्ता बहेड़ी के ही एक गांव में हो गया था युवक ने आपत्तिजनक फोटो युवती के मंगेतर को भी व्हाट्सएप पर भेज दिए और उससे चैट भी की। मंगेतर और उसके घर वालों ने युवती के अपत्तिजनक फ़ोटो देखने के बाद रिश्ता तोड़ दिया। जिसके बाद युवती के परिजनों ने पुलिस को फिर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की लेकिन पुलिस ने इस बार भी एफआईआर दर्ज न कर युवती के परिजनों को वापस लौटा दिया। पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने पर त्रस्त परिजन अब बरेली में अफसरों की चौखट पर जाकर गुहार लगाएंगे। उनका कहना है कि फ़ोटो वायरल होने के बाद बहुत बदनामी हो रही है और रिश्ता टूटने से उसकी भतीजी गुमसुम रहने लगी है उन्हें अंदेशा है कि कही उनकी बेटी के साथ बरेली जैसी घटना न हो जाये।
शाहिद अंसारी...... संवाददाता
More Stories
उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के चौकी इंचार्ज का वसूली करते हुए का वीडियो हुआ वायरल
मीटिंग में सीएचओ को हड़काने का ऑडियो वायरल
मामूमियां के सालाना उर्स के पोस्टर जारी 11 अगस्त से शुरू होगा मामू मियां का सालाना उर्स