October 5, 2024

News Solid

सच की हद तक

युवक ने एक युवती के आपत्तिजनक फोटो किया वायरल …जानिए क्या है ये पूरा मामला

शाहिद अंसारी...... संवाददाता
Share This News

बहेड़ी एक युवक ने युवती के आपत्तिजनक फोटो पहले तो उसके घर वालों को फिर उसके बाद मंगेतर व्हाट्सएप पर वायरल कर दिए। जिससे युवती डिप्रेशन मे आ गई है पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नही की है। परिजनों का कहना है कि पुलिस को बरेली में युवती के साथ हुई जैसी घटना का इंतज़ार कर रही है। परिजन शनिवार को बरेली जाकर अफसरों से मिलेंगे।
    युवती के चाचा का कहना है कि गांव के एक युवक ने अगस्त माह में मोबाइल से उसे व उसके भाईयों और भतीजे के मोबाइल से क़ई आपत्तिजनक फोटो व्हाट्सएप पर सेंड कर दिए। जिससे पूरे घर मे खलबली मच गई। युवती के घर वालों ने तभी पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की लेकिन पुलिस ने तहरीर लेकर घर वालों को टरका दिया। युवती का रिश्ता बहेड़ी के ही  एक गांव में हो गया था युवक ने आपत्तिजनक फोटो युवती के मंगेतर को भी व्हाट्सएप पर भेज दिए और उससे चैट भी की। मंगेतर और उसके घर वालों ने युवती के अपत्तिजनक फ़ोटो देखने के बाद रिश्ता तोड़ दिया। जिसके बाद युवती के परिजनों ने पुलिस को फिर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की लेकिन पुलिस ने इस बार भी एफआईआर दर्ज न कर युवती के परिजनों को वापस लौटा दिया। पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने पर त्रस्त परिजन अब बरेली में अफसरों की चौखट पर जाकर गुहार लगाएंगे। उनका कहना है कि फ़ोटो वायरल होने के बाद बहुत बदनामी हो रही है और रिश्ता टूटने से उसकी भतीजी गुमसुम रहने लगी है उन्हें अंदेशा है कि कही उनकी बेटी के साथ बरेली जैसी घटना न हो जाये।


Share This News