October 5, 2024

News Solid

सच की हद तक

अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरा ट्रेक्टर , एक कि मौत

शाहिद अंसारी .......संवाददाता
Share This News

मीरगंज। तहसील मीरगंज क्षेत्र के कमलपुर निवासी सनी सिंह ट्रेक्टर लेकर खेत पर जा रहा था गांव के ही पास पुलिया के समीप किसी वाहन के अचानक आ जाने से ट्रेक्टर अनियंत्रित हो गया और रोड़ के किनारे खाई में जा गिरा। जिसके नीचे दवने से सनी की मौके पर ही मौत हो गयी ।

कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर के नीचे दबे सनी को ग्रामीणों ने बाहर निकाला। ग्रामीणों ने बताया कि सनी तीन भाई बहन है जो की सनी सबसे बड़ा था सनी गांव के ही देवेंद्र सिंह ट्रैक्टर को मजदुरी करता था । फिलहाल पुलिस ने शब के पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


Share This News