मीरगंज। रामलीला मेला शीशगढ़ में चल रहे विराट एकता कुश्ती दंगल में आज कुल 5 मुकाबले हुए । जिसमें तीन पहलवानो ने बाजी मारी एक मुकाबले बरावरी पर छुटा । पहला मुकाबला साहिल पहलवान पंजाब और चूचा पहलवान के बीच हुआ 10 मिनट का मुकाबला हुआ जिसमें साहिल पहलवान ने विजई रहे। वहीं एक और साहिल पहलवान और जल्लाद पहलवान के बीच हुआ उसका परिणाम शून्य रहा। किसी बीच एक उम्र दराज पहलवान बशीर भल्ला की कुश्ती एक कम उम्र के पहलवान से हुई जिसने कुश्ती का मुकाबला बराबर रहा वही रेहान ठेकेदार व पप्पू ठेकेदार ने आलम पहलवान के विजई होने पर 2100 का इनाम देकर बधाई दी।
शाहिद अंसारी संवाददाता
More Stories
उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के चौकी इंचार्ज का वसूली करते हुए का वीडियो हुआ वायरल
मीटिंग में सीएचओ को हड़काने का ऑडियो वायरल
मामूमियां के सालाना उर्स के पोस्टर जारी 11 अगस्त से शुरू होगा मामू मियां का सालाना उर्स