September 7, 2024

News Solid

सच की हद तक

राष्ट्रीय एकता विराट कुश्ती दंगल में हुए 5 मुकाबलों में, 2 बराबरी पर छुटे।

शाहिद अंसारी संवाददाता
Share This News

मीरगंज। रामलीला मेला शीशगढ़ में चल रहे विराट एकता कुश्ती दंगल में आज कुल 5 मुकाबले हुए । जिसमें तीन पहलवानो ने बाजी मारी एक मुकाबले बरावरी पर छुटा । पहला मुकाबला साहिल पहलवान पंजाब और चूचा पहलवान के बीच हुआ 10 मिनट का मुकाबला हुआ जिसमें साहिल पहलवान ने विजई रहे। वहीं एक और साहिल पहलवान और जल्लाद पहलवान के बीच हुआ उसका परिणाम शून्य रहा। किसी बीच एक उम्र दराज पहलवान बशीर भल्ला की कुश्ती एक कम उम्र के पहलवान से हुई जिसने कुश्ती का मुकाबला बराबर रहा वही रेहान ठेकेदार व पप्पू ठेकेदार ने आलम पहलवान के विजई होने पर 2100 का इनाम देकर बधाई दी।


Share This News