मीरगंज। रामलीला मेला शीशगढ़ में चल रहे विराट एकता कुश्ती दंगल में आज कुल 5 मुकाबले हुए । जिसमें तीन पहलवानो ने बाजी मारी एक मुकाबले बरावरी पर छुटा । पहला मुकाबला साहिल पहलवान पंजाब और चूचा पहलवान के बीच हुआ 10 मिनट का मुकाबला हुआ जिसमें साहिल पहलवान ने विजई रहे। वहीं एक और साहिल पहलवान और जल्लाद पहलवान के बीच हुआ उसका परिणाम शून्य रहा। किसी बीच एक उम्र दराज पहलवान बशीर भल्ला की कुश्ती एक कम उम्र के पहलवान से हुई जिसने कुश्ती का मुकाबला बराबर रहा वही रेहान ठेकेदार व पप्पू ठेकेदार ने आलम पहलवान के विजई होने पर 2100 का इनाम देकर बधाई दी।
शाहिद अंसारी संवाददाता
More Stories
बहेड़ी में सभासद के बाद और भी सट्टा कारोबारी । पुलिस ने धरदबोचा,।
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर भाजपा विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने श्रद्धांजलि।
बहेड़ी में सभासद निकला सट्टा किंग, पुलिस ने धरदबोचा, लाखों की लगती थी बोलियां ।