November 21, 2024

News Solid

सच की हद तक

मौसम विभाग ने कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान जताया ,कब से बढ़ेगी ठंड,

Share This News

हल्की ठंड का दौर अब खत्म होने जा है। मौसम विभाग ने 15 दिसंबर से कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की वर्षा के साथ हिमपात हो सकता है। लोगों से अपील की है कि वह अपने वाहन सावधानी से चलाएं।

रविवार को देहरादून, पंतनगर, मुक्तेश्वर, नई टिहरी समेत कई अन्य शहरों में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछले एक-दो दिन के भीतर एक से दो डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिरा है। पिछले एक सप्ताह में अधिकत तापमान छह डिग्री लुढ़क गया है। जहां पिछले हफ्ते अधिकतम तापमान 28 डिग्री व न्यूनतम 9.01 डिग्री था। वहीं रविवार को अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


Share This News