May 2, 2024

News Solid

सच की हद तक

बहेड़ी में दुकानों पर ओवर रेट पर बिक रही शराब।

शाहिद अंसारी संवाददाता (9811333450)
Share This News

बहेड़ी में संचालित शराब की दुकान, जहां हो रही मनमानी। आबकारी अधिकारी जानकारी होने के बाद भी कार्रवाई नहीं करते हैं। शहर में शराब को सरकारी रेट पर न बेच कर ओवर रेट बेचा जा रहा है। यह कार्य शराब दुकान मालिक आबकारी विभाग के अधिकारियों से मिली भगत कर कर रहे हैं। जिसकी वजह से आए दिन सेल्समैन और ग्राहक के बीच दुकानों पर झगड़े हो रहे हैं। गौरतलब है कि अंग्रेजी हो या फिर देसी शराब दुकान सभी दुकानों में प्रिंट रेट से दस से बीस रुपए अधिक दर पर बेची जा रही है, साथ ही शराब की दुकानों पर रेट लिस्ट भी नहीं लगी है। वहीं शराब की मिल रही शिकायत के बावजूद पुलिस-प्रशासन व आबकारी विभाग कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। नाम न खोलने की शर्त पर बताया कि बुधवार शाम को मैंने एक अंग्रेजी शराब दुकान से एक बोतल ली तो सेल्समैन द्वारा प्रिंट रेट से अधिक 10 रुपए अतिरिक्त लिए विरोध करने पर वह झगड़ा करने लगा। इसके अलावा बहेड़ी बाईपास वह अन्य जगहों पर सूत्र की माने तो शहर में संचालित अंग्रेजी और देशी शराब दुकानों पर जमकर ओवर रेट में शराब बेची जा रही है। यह सब अबकारी विभाग के अधिकारियों की जानकारी में हो रहा है। इस कारण से वे शराब दुकानदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
एस के आवाज सूत्र


Share This News