October 5, 2024

News Solid

सच की हद तक

सांसद ने कहा मैने हमेशा लोगो के हित मे आवाज उठाई है  वरुण गाँधी

शाहिद अंसारी संवाददाता
Share This News

बहेडी । मंगवार को अपने संसदीय क्षेत्र बहेडी विधान सभा के दौरे पर पहुँचे वरुण गाँधी दर्जनो गाँवो का किया दौरे लोगो की सुनी समस्याऐ वता दे बहेडी के गाँव अकबराबाद , बिहारीपुर,  कुलुआडाडा रम्पुरा , मितापुर, ऐठपुरा , जसाईनागर , खगाईनागर, देवीनवादा, संतोष गौटिया वाहापुर, पिदारी आशोक नदेली , भूडिया कालोनी , सिली कालोनी, फरिदिया मनकरा, सिली जागीर, उतरसिया महोली दौरा कर जनसंवाद किया वही सांसद ने कहा मैने हमेशा लोगो के हित मे आवाज उठाई है मैने कभी किसी की आलोचना नही की मैने वही किया जो एक सच्चे जनप्रतिनिधि की जिमेदारी होती है मेरे परिवार ने इस देश के लिये अपना खून दिया है मेरा सपना है देश मजबूत बने लोग अपना जीवन अच्छे से जिये मै एक ईमानदार नेता हूँ मेरा दुश्मन भी कोई मेरे ऊपर एक रुपये का भ्रष्टाचार आरोप नही लगा सकता  मै नही चाहता मेरा राष्ट कमजोर हो अपने राष्ट की मजबूती के लिये हमेशा आवाज उठाता रहूगा कार्यक्रम मे मैजूद रहे सरदार जैल सिह अतर सिह ढाकन लाल गंगवार ओमकार गंगवार प्यारे लाल सागर स्मिथ जौहारी सूरज शुक्ला गुरविन्दर सिह मान सिह नहीम अहमद नहीम खाँ मंगलसेन छेदालाल जावेद हसीब रोहित शर्मा झाझनप्यारे चेतराम गंगवार गौरव त्यागी शरीफ अहमद राजेन्द्र प्रधान नवल किशोर मोर्य मुकेश गंगवार , हीरा सिह प्रधान देव कुर्मी आदि मौजूद रहे


Share This News