बहेड़ी। तहसील के एक गांव की नाबालिग किशोरी देर शाम करीब 7 बजे गांव की परचून की दुकान से सामान खरीदने जा रही थी। गांव के रास्ते में इसी गांव के एक युवक ने उसे पकड लिया और उसके साथ छेडछाड की। किसी तरह किशोरी वहां से बचकर घर पहुंची। किशोरी ने माता पिता को आपबीती सुनाई। जिसके बाद पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस ने मुकदमा कायम करने में आनाकानी की। इसके बाद पीडित पक्ष ने एसएसपी को मामले की जानकारी दी। एसएसपी के आदेश के बाद पुलिस ने मुकदमा कायम किया।एक राजनैतिक पार्टी के पदाधिकारी की नाबालिग किशोरी देर शाम को गांव में परचून की दुकान पर सामान खरीदने गई थी। इसी बीच रास्ते में गांव का अनिकेत ने उसे पकड़ लिया। किशोरी के साथ छेडछाड करते हुए वह दुष्कर्म की कोशिश करने लगा।
किशोरी किसी तरह उसके चंगुल से छुटकर दौड़ती हुई घर पहुंची और रोने लगी। उसने अपने माता पिता को आपबीती सुनाई। किशोरी के पिता ने थाने आकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज नही की। किशोरी के पिता ने पार्टी के जिले स्तर के पदाधिकारी को मामले की जानकारी दी। जिले के पदाधिकारी एसएसपी से मिले । एसएसपी ने फोन कर तत्काल मुकदमा कायम करने के आदेश दिये। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अनिकेत के खिलाफ छेडछाड,मारपीट,जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए गाली देने व पाक्सो एक्ट का मुकदमा कायम किया है।पुलिस की एक टीम आरोपी की धरपकड के लिए गांव पहुंची लेकिन आरोपी घर से फरार हो गया था।
More Stories
उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के चौकी इंचार्ज का वसूली करते हुए का वीडियो हुआ वायरल
मीटिंग में सीएचओ को हड़काने का ऑडियो वायरल
मामूमियां के सालाना उर्स के पोस्टर जारी 11 अगस्त से शुरू होगा मामू मियां का सालाना उर्स