काशीपुर । बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज काशीपुर के कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा अभी तक घोषित सभी पाठ्यक्रमों का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है ।
विगत दिवस आए बीकॉम थर्ड सेमेस्टर के रिजल्ट में संस्थान के विद्यार्थियों ने धूम मचाई है। उक्त जानकारी देते हुए संस्थान के यू जी विभाग की प्राचार्य डॉ निमिषा अग्रवाल ने बताया कि थर्ड सेमेस्टर के विद्यार्थियों में कुमारी सिमरन सिद्दीकी ने सर्वाधिक 80% अंक प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया है । वही वंशिका वर्मा 79% एवं विशाल सुखीजा सुखीजा 77% प्रतिशत अंकों के साथ क्रमश: दूसरे एवम तीसरे स्थान रहे वही रंगोली सक्सेना 75.2% और अंशिका शर्मा ने73.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपना लोहा मनवाया है। इसके अतरिक्त अन्य सभी विद्यार्थियों ने भी प्रथम श्रेणी में अंक प्राप्त किए है।
बताते चलें कि संस्थान के विद्यार्थी हर क्षेत्र में संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं चाहे खेल जगत हो, शिक्षा क्षेत्र व अन्य क्षेत्र। संस्थान भी अपने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा देने में हमेशा प्रयासरत रहता है।
छात्र-छात्राओं ने अपनी उपलब्धि का श्रेय शिक्षक वर्ग को दिया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय, संस्थान की एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डॉ नीरज आत्रेय, निदेशक केवल कुमार, निदेशक प्रशासन पीके बक्शी, प्राचार्य यू जी डॉक्टर निमिषा अग्रवाल , प्राचार्य लॉ डॉक्टर आरएन सिंह, रजिस्ट्रार विशाल शर्मा एवं सुधीर दुबे सहित समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
More Stories
जल्द शुरू होगी काठगोदाम अमृतसर रेल सेवा -चुघ
सहोता हॉस्पिटल का शोध पत्र “शिशु स्तनपान” इंटरनेशनल जर्नल ऑफ रिप्रोडक्शन में प्रमुखता से प्रकाशित
ऑल इंडिया महिला अंतर विश्वविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में एस सी गुड़िया लॉ कॉलेज की छात्रा काजल सोलंकी का चयन