काशीपुर। रोटरी 3110 के रविवार को सम्पन्न हुए अवार्डस वितरण समारोह “प्रशस्ति” में रोटरी क्लब आफ काशीपुर कॉर्बेट को क्लब प्रोजेक्टस एवं ऐक्टिविटीज के लिए ,क्लब अवार्डस फ़ॉर एक्सिलेंस के तहत बेस्ट प्रेसीडेंट, बेस्ट सेक्रेटरी ,के पुरस्कार प्राप्त हुए । रोटेरियन अनिल घई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्लब की ओर से प्रतिभाग करने के लिए क्लब को तीन ट्रोफ़ियाँ भी प्राप्त हुईं। साथ ही क्लब अध्यक्षा डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय को मेजर डोनर के नाते सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो. पवन अग्रवाल जी के कर कमलों द्वारा प्रदान किए गए।

काशीपुर कॉर्बेट पवन अग्रवाल जी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता है। इस अवसर पर रो. देवेंद्र अग्रवाल , प्राची अग्रवाल,शरतचंद्रा,रवि प्रकाश , किशोर कतरूँ, राज मेहरोत्रा,रेणु अग्रवाल, सुरुचि सक्सेना,रेखा जिंदल ,अतुल असावा, मनोज चौधरी,राजीव खरबंदा,विनीत अग्रवाल सहित बड़ी मात्रा में रोटरी3110 के वरिष्ठ पदाधिकारी,एवम विभिन्न क्लबों के अध्यक्ष सचिव एवं सदस्य उपस्थित रहे।
More Stories
सभी अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों को क्रय किया गया
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समाज कल्याण व जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित शैक्षिक व आवासीय संस्थाओं के संबंध में बैठक ली।
नवीन सत्र 2023-24 के विद्यार्थीयों के लिए एस सी गुड़िया आईएमटी में ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित।