May 10, 2024

News Solid

सच की हद तक

सत्येंद्र चन्द्र गुड़िया आईएमटी के बीसीए के तीनों सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने परीक्षा परिणामों में किया शानदार प्रदर्शन

रिपोर्टर : समीर खान....8630807345
Share This News


काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चन्द्र गुड़िया आईएमटी के विगत दिवस आए बीसीए प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में संस्थान के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना परचम लहराया है। उक्त जानकारी देते हुए प्राचार्या डाॅ. निमिशा अग्रवाल ने बताया कि प्रथम सेमेस्टर में प्रतीक्षा शर्मा ने सर्वाधिक 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

वहीं रितिक कुमार 80.00 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर एवं सृश्टि षर्मा 78.8 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहीं। इसी क्रम में तृतीय सेमेस्टर के आए परिणामों में काव्या षर्मा ने सर्वाधिक 73.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया,

वहीं आयुशी अग्रवाल 68.8 प्रतिशत एवं प्रिया 68 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त पर रहीं। इसी क्रम में पंचम सेमेस्टर के आए परिणामों में प्रिंसी चौहान ने सर्वाधिक 78.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं नन्दिता शर्मा एवं देवांश माहेष्वरी 78.2 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय एवं सोनिया रावत 75.4 प्रतिषत अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त पर रहीं। छात्र छात्राओं ने अपनी उपलब्धि का श्रेय गुरुजनों को दिया।


विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन पर संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, चंद्रवती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उपप्राचार्य डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय, संस्थान की एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डॉ. नीरज आत्रेय, निदेशक डाॅ. केवल कुमार, प्राचार्य लॉ डॉक्टर आरएन सिंह, निदेशक प्रशासन पी के बक्शी, प्राचार्या डॉ. निमिषा अग्रवाल, डीन (यूजी) आनन्द सिंह, रजिस्ट्रार विशाल शर्मा सहित समस्त फैकल्टी व स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

डाॅ. निमिशा अग्रवाल
प्राचार्या (यूजी)


Share This News